गोरखपुर: सिपाही के बेटे से मिलना चाहते हैं SSP, जॉब ऑफर में मिला 45 लाख का पैकेज

गोरखपुर में एसएसपी विपिन टाडा के मुख्य चालक के बेटे को एक बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, एसएसपी के वाहन चालक के रूप में तैनात पुलिस कर्मी फूलदेव के बेटे अभिषेक यादव को सालाना 45 लाख रुपये वेतन पैकेज का जॉब ऑफर मिला है. विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक कुमार यादव को दुनिया की नामी कंपनी अमेजन ने 45 लाख रुपये के पैकेज का आफर दिया है. अभिषेक की इस सफलता पर जिले के पुलिस कप्तान ने अपने चालक को बधाई दी और उनके बेटे से मिलने की इच्छा जाहिर की है.

शुरू से ही मेधावी छात्र हैं अभिषेक

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से संतकबीरनगर के रहने वाले आरक्षी फूलदेव यादव गोरखपुर के खोराबार में रहते हैं. वे इस वक्त गोरखपुर पुलिस में एसएसपी के मुख्य वाहन चालक के पद पर नियुक्त हैं. फूलदेव के दो बेटे हैं. दोनों बीटेक कर रहे हैं. बड़े बेटे अभिषेक यादव (22) एमएमएमयूटी से बीटेक फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं. छोटा बेटा इसी यूनिवर्सिटी में बीटेक थर्ड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है.

पढ़ाई पूरी करने से पहले ही अभिषेक को जॉब ऑफर मिल गया है. बेटे की इतनी बड़ी सफलता पर सिपाही पुता फूले नहीं समा पा रहे हैं. पिता फूलदेव ने बताया कि बेटा शुरू से ही मेधावी है. खोराबार स्थित सेंट जोसफ कॉलेज से उसने 12वीं तक की पढ़ाई की. इस दौरान भी 96 प्रतिशत अंक हासिल किया.

SSP ने दी बधाई

जब बुधवार को अभिषेक की इस कामयाबी की जानकारी जब एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को हुई तो उन्होंने अपने वाहन चालक को बुलाकर बधाई दी और अभिषेक से भी मिलने की इच्छा जताई. अब जब भी अभिषेक गोरखपुर आएंगे तो एसएसपी उनसे जरूर मिलेंगे.

Also Read : कानपुर: सिपाही की गला रेतकर निर्मम हत्या से हड़कंप, एक महीने पहले ही हुई थी शादी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )