कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) में अब तक 24 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. हिंसा की घटनाओं में 40 लोग घायल हो गए थे. हिंसा का मास्टरमाइंड और एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन का अध्यक्ष हयात जफर हाशमी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच शनिवार को कानपुर पुलिस ने सभी 36 उपद्रवियों की लिस्ट जारी कर दी है.
कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने शनिवार को बताया हयात जाफर हाशमी, जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सुफियान मुख्य रूप से साजिश में शामिल पाए गए हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. ये सभी मौलाना अली जौहर फैन्स एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि कानपुर हिंसा के आरोपियों की वह कोर्ट से 14 दिन के लिए रिमांड पर भेजने का आग्रह करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्य चार आरोपियों की पुलिस पीएफआई से संबंधों को लेकर भी जांच करेगी. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
साथ ही इन सभी की संपत्ति भी जब्त की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की हैं. पुलिस ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. 18 आरोपियों को कल और छह लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब तक 36 लोगों की पहचान की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस संदिग्धों के मंसूबों की जांच कर रही है. अब तक की जांच से स्पष्ट हुआ है कि कुछ लोगों ने हिंसा भड़काने की कोशिश की.
लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
1.जफर हयात हाशमी
2.एहितशाम कबाड़ी
3.जीशान
4.आकिब
5.निजाम कुरैशी
6.आदिल
7.इमरान कालिया
8.शहरयान
9.युसूफ मंसूरी
10.आमिर जावेद अंसारी
11.मुदस्सिर
12.मोहम्मद आजाद
13.जीशान एवेंजर
14.अब्दुल सकील
15.इरफान चड्डी
16. शेरा
17.सफी
18.अरफित
19.इसराईल
20. अकील खिचड़ी
21.अदनान
22.परवेज उर्फ चिक्कन
23.शादाब
24. इसरत अली
25.मोहम्मद राशिद
26.अलीशान
27. नासिर
28. आशिक अली
29.मोहम्मद आकिब
30.मोहम्मद साजिद
31.अनस
32.शाहिद
33.बिलाल
34.हाजी मोहम्मद नासिर
35.हबीब
36. रहमान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )