अभी महज जून के महीने की शुरूआत है, बावजूद इसके भीषण गर्मी कब वजह से लोगों की हालत खराब है. इस बार की गर्मी ने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया. गर्मी के इस मौसम में चिलचिलाती धूप से बचने के लिए हर कोई घर में ही रहना चाहता है. ताकि एसी या कूलर के आगे से हिलना ना पड़े. ऐसे में लगातार बढ़ते जा रहे बिजली के बिल ने हर किसी की चिंता को दोगुना कर दिया है. ऐसे में लगता है कि क्या किया जाए कि बिजली की खपत कम हो और बिल भी कम आए. इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बिजली का बिल कम कर सकते हैं.
सही बल्ब के इस्तेमाल से बचाएं पैसे
रेगुलर बल्द के बजाए कम्पैक्ट फ्लोरेसेंट लाइट (CFL), लाइट एमिटिंग डियोड (LED) बल्ब का इस्तेमाल करें. ये बल्द कम पावर लेते हैं, और इस तरह आपकी बिजली की खपत कम होगी.
AC के ज़रिए कम करें बिजली का बिल
ऐसी तपती गर्मी में एसी के बिना तो गुज़ारा नहीं है, लेकिन जब भी एसी चलाएं ध्यान रखें कि जब भी एसी चलाएं इसके तामपान को 25 डिग्री पर ही रखें. इससे एसी का कंप्रेसर लगातार ऑन नहीं रहेगा और आपकी बिजली भी बचेगी.
डिवाइसेस को हमेशा चार्जिंग पर लगाने से बचें
आपकी एनर्जी की खपत ज़्यादा तब भी होती जब आप स्विच को आन रख कर चार्जर प्लग में लगाकर छोड़ देते हैं. ऐसे में हमेशा डिवाइस को प्लग को लिकालने पर स्विच भी बंद कर दें. इसलिए ज़रूरत न पड़ने पर मोबाइल, कैमरे, लैपटॉप जैसे सामान को प्लग से निकाल दें. इस तरह से आपके बिजली की खपत काफी कम हो जाएगी.
बार-बार न खोलें फ्रिज
वैसे तो गर्मी में फ्रिज की काफी ज़रूरत पड़ती है. बर्फ जमाना हो या फिर ठंडा पानी चाहिए हो, फ्रिज के बिना गुज़ारा नहीं होताहै. लेकिन बिजली की बचत को भी बचाया जा सकता है. फ्रिज को बार-बार खोलने से बचें, क्योंकि इससे बिजली को बचाया जा सकता है
Energy Saving Mode का करें इस्तेमाल
घर की बिजली को बचत को फोन और लैपटॉप के ज़रिए भी की जा सकती है. इसके लिए फोन, लैपटॉप को पावर सेविंग मोड पर रखें.
Also Read : अब और ज्यादा मजबूत होगी WhatsApp की सुरक्षा, लॉग इन के लिए चाहिए होगा वेरिफिकेशन कोड