पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को सस्पेंड कर दिया है. उधर, नूपुर शर्मा की तरफ से धमकियां मिलने का आरोप लगाया गया है, जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा को सुरक्षा प्रदान की है. नूपुर शर्मा ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसी बीच अब एक आतंकवादी संगठन मुजाहिदीन गजवातुल हिंद (Mujahideen Ghazwatul Hind) ने नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है. आतंकी संगठन ने कहा है कि पूर्व भाजपा प्रवक्ता पूरी दुनिया से माफी मांगें, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.
नूपुर शर्मा को आतंकी संगठन की धमकी
आतंकी संगठन ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया है और उन्हें दुनिया से माफी मांगने की जरूरत है. दिल्ली के गाजीपुर में IED मिलने की जिम्मेदारी लेने वाले तथाकथित आतंकी संगठन मुजाहिदीन गजवातुल हिंद ने टेलीग्राम पर एक धमकी भरा पोस्टर जारी किया है. इसमें लिखा है.. नूपुर शर्मा ने पहले पैगंबर साहब की शान में गुस्ताखी की और अब माफी मांग रही है, डबल स्टैंडर्ड अपनाते हुए भाजपा चाणक्य की नीति पर चलते हुए चालबाजी कर रही है. लगातार भाजपा के नेता एंटी मुस्लिम बयान देते हैं. आरएसएस, राम सेना, बजरंग दल, शिव सेना लगातार इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ नफरती बयान दे रहे हैं.
टेलीग्राम पर जारी किया पोस्टर
हम नुपुर शर्मा को हिदायत देते हैं की वो बयान वापस लेते हुए पूरे विश्व से माफी मांगें. वरना हम वही करेंगे जो पैगंबर साहब की शान में गुस्ताखी करने वालों के साथ किया जाता है. आपको बता दें की आतंकवादी संगठन मुजाहिदीन गजवातुल हिंद के मुख्य प्रवक्ता खताब कश्मीरी (Khtab Kasmiri) का नाम जम्मू-कश्मीर के कई केस में सामने आ चुका है. कुछ महीनों पहले जामिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट समेत 5 लड़कों को कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा किया था. उन सभी ने पूछताछ में खुलासा किया था की उनका हैंडलर खताब कश्मीरी ही था.
जानें पूरा मामला
नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद से बवाल मच गया था. एक तरफ भारत के कानपुर जैसे शहर में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और हिंसा भड़क गई थी तो वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत को आलोचना झेलनी पड़ी है. कई देशों में तो ट्विटर पर अभियान ही चल गया और भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की मांग उठने लगी थी. सऊदी अरब, कतर, ओमान, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात और ईरान समेत कुल 15 देश अब तक इस मसले पर भारत से आपत्ति जाहिर कर चुके हैं. कई देशों ने तो भारत के राजदूत को तलब कर विरोध जताया है. अरब देशों में विरोध बढ़ने के बाद ही भाजपा ने नूपुर शर्मा को रविवार को निलंबित कर दिया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )