UP में बवाल पर CM योगी सख्त, अधिकारियों को निर्देश- बेगुनाह का न हो उत्पीड़न, लेकिन दोषी एक भी बचने न पाए

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज (Zuma ki Namaz) के बाद अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा के बाद से यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार एक्शन मोड पर है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम-एसपी मीटिंग की मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में सीएम योगी कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.

सीएम योगी ने शनिवार टीम-9 के अधिकारियों से कहा कि विगत दिनों प्रदेश के विभिन्न शहरों में माहौल बिगाड़ने के लिए हुए अराजक प्रयासों में शामिल समाजविरोधी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी. ऐसे असामाजिक लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें कि किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न न हो, लेकिन दोषी एक भी न बचे.

जुमे की नमाज के बाद माहौल बिगाड़कर प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्ती करने के निर्देश के बाद अब तक 227 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश में हिंसा और पत्थरबाजी वालों जिलों में आज हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य है. इन सभी जिलों के हिंसा वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. कुल गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक प्रयागराज से 68 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हिंसा में शामिल लोगों की संपत्ति होगी जब्त
कानपुर और प्रयागराज की घटना को देखते हुए यूपी सरकार ने कहा है कि जो भी लोग हिंसा में शामिल पाए जाएंगे, उनकी सम्पत्तियां ज़ब्त भी की जाएंगी.  ज़रूरत हुई तो उन्हें ध्वस्त भी किया जाएगा. प्रयागराज विकास प्राधिकरण और तहसील के कुछ अधिकारी और कर्मचारी अटाला चौराहे पर नक्शे की जांच करने पहुंचे. जिनके भी अवैध निर्माण मिलेंगे, उन्हें नोटिस दिया जाएगा. इसके बाद इस नोटिस के आधार पर निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी होगी.

दंगाइयों से की जाएगी वसूली- ADG
ADG, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि जिन भी प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा है, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्टर लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. प्रशांत कुमार के मुताबिक, तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर लिया गया है. जो भी सरकारी और प्राइवेट संपत्ति की क्षति हुई है उसकी दंगाइयों से वसूली की जाएगी. उनकी प्रॉपर्टी को जब्त किया जाएगा.

Also Read: कानपुर हिंसा: योगी सरकार ने आरोपी हयात जफर हाशमी और उसके सहयोगी मोहम्मद इश्तियाक की बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )