उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक बड़ा हादसा सामने आया है. वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक़ ट्रेनिंग के दौरान यह हादसा हुआ. मिली जानकारी के के अनुसार इस हादसे में पायलट बच गया. पायलट को जैसे ही लगा कि विमान का संतुलन बिगड़ रहा है उसने तुरंत पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचा ली. इस विमान ने गोरखपुर एयर फ़ोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी जिसके बाद यह हादसा हुआ.ये विमान कुशीनगर के ग्रामीण हिस्से में खेतों में जाकर गिरा. जैसे ही खेतों में ये विमान गिरा उसके बाद गांव वालों की भीड़ वहां पर एकत्रित हो गई. बता दें इससे पहले ऐसे ही हादसे की खबर जामनगर से भी आई थी.

जगुआर एक सुपरसोनिक विमान होता है. भारत जगुआर विमानों का सदा ही समर्थक रहा है. यह भारतीय वायुसेना की ताकत में से एक है. भारत के पास करीब 500 जगुआर विमान हैं. यह विमान कम उंचाई पर के एक स्थिर उड़ान भरता है. जमीन से हवा पर मार करने में इसकी महारथ हासिल होती है. इसमें राकेट लांचर भी होता है.
देखिये वीडियो
Also Read: Video: कुशीनगर जगुआर विमान हादसे में पायलट ने कुछ यूं बचाई अपनी जान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )