Agnipath Protest: अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने लगाई पुलिस चौकी में आग, दारोगा की गाड़ी को भी फूंका, हमले में CO घायल

केंद्र सरकार ने हाल ही मे सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का ऐलान किया था. जिसके बाद से युवा इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. इस विरोध की आंच आज प्रदेश के कई जिलों में फैल गई है. अलीगढ़ जिले में युवाओं का भयावह रूप देखने को मिला है. यहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी ही आग लगा ही. इतना ही नहीं आग के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दारोगा की कार में आग लगा दी. दूसरी ओर बवाल के दौरान सीओ के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जिन्हें तत्काल ही अस्पताल भेजा गया है.

पहले लगाई चौकी में आग फिर गाड़ी को फूंका

जानकारी के मुताबिक, अग्निपध योजना के विरोध में अलीगढ़ में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. उपद्रवी सरकारी संपत्ति को आग के हवाले करने पर आमादा है. आठ बसों में आग लगाने के बाद अब जट्टारी चौकी को आग के हवाले कर दिया है. प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने अब तक आठ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर हैं.

प्रदर्शन कर रहे युवा टप्पल से जट्टारी पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों ने थाना टप्पल के अंतर्गत आने वाली चौकी जट्टारी के अंदर आग लगा दी है. पुलिस चौकी में आग के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दारोगा की कार में आग लगा दी.

टप्पल इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज पर अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पीएसी कर्मी को घेरकर पीटा. साथ ही अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम की शिला पट्टिका तोड़ दी. इसी हमले में खैर सीओ राकेश कुमार सिसोदिया घायल हो गए हैं. सीओ को उपचार के लिए सीएचसी खैर भेजा गया है.

Also Read : अग्निपथ विरोध : बलिया में प्रदर्शनकारियों ने फूंक दी ट्रेन, वाराणसी स्टेशन पर भी की गई तोड़फोड़

Image

एडीजी ने दी जानकारी

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि टप्पल में एक रोडवेज बस के टायर में आग लगाई गई है. कुछ इनपुट इस बात के मिले हैं कि छात्रों को भड़काया जा रहा है. मथुरा में कुछ जगह अभी भी प्रदर्शन चल रहा है. कुछ अराजक तत्व छात्रों के बीच घुस गए हैं. छात्रों को समझाया जा रहा है. इस काम में जनप्रतिनिधियों और ग्राम प्रधानों को लगाया गया है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )