सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर शमशाद को लगी गोली, फायरिंग में एक सिपाही भी घायल

यूपी में लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। कई जगह पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार हो रहे हैं तो कई जगह खुद ही सरेंडर कर रहे हैं। मामला सहारनपुर जिले का है, जहां एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में लगातार अपराधियों की शामत आई हुई है। मामला सोमवार का है, जहां दोपहर के समय पुलिस की गौकश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी है। पुलिस ने मौके से एक जिंदा गोवंश, एक तमंचा, एक कारतूस व खोखा, एक स्कूटी तथा कटान के उपकरण बरामद किए हैं।

सिपाही को भी लगी गोली

जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद दो बजे काली नदी चौकी प्रभारी कृष्ण सागवान तथा कस्बा चौकी प्रभारी राहुल देशवाल ने मुखबिर की गोकशी की सूचना पर चौराखुर्द से संभालकी जाने वाले रास्ते पर एक खेत में छापा मारा। पुलिस ने खेत की घेराबंदी करते तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसमें सिपाही उत्तम राठी गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गो तस्कर शमशाद पुत्र शहजाद निवासी ग्राम हरोड़ा भी गोली लगने से घायल हो गया। मौके से गिरफ्तार बदमाश शमशाद के पास से एक तमंचा 315 बोर, जिंदा और खोखा कारतूस, एक रस्सी से बंधा हुआ जिंदा गोवंश, गोकशी के उपकरण चाकू तथा एक स्कूटी बरामद हुई है।

एक साथी हुई फरार

थाना प्रभारी ने बताया कि शमशाद का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार किए गए गोतस्कर पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Also Read : फतेहपुर में अवैध धर्मांतरण: निशाने पर हिंदू युवक, मस्जिद में होता था ब्रेनवॉश, इस्लाम नहीं कबूलने पर सुधांशु को बनाया बंधक, मौलवी समेत 7 के खिलाफ FIR, 3 गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )