मुरादाबाद : देर रात औचक निरीक्षण पर निकले SSP, रायफल दूसरी जगह रखकर सोते दिखे पुलिसकर्मी

 

यूपी पुलिस के अफसर अपने जिले की कानून व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करते हैं। इसके लिए वो आए दिन औचक निरीक्षण पर निकल पड़ते हैं। मामला मुरादाबाद जिले का है, जहां जिले के एसएसपी हेमंत कुटियाल बुलेट पर निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान कई पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। इस मामले में सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ लीव विद आउट पे का नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद क्षेत्राधिकारियों से गैर हाजिर रहे पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट मांगी है।

पांच थानों का किया निरीक्षण

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी हेमंत कुटियाल को सूचनाएं मिल रही थीं कि थानों और पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मी आधी रात के बाद ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। शिकायतों का संज्ञान लेने के बाद एसएसपी ने स्वयं स्थलीय निरीक्षण के लिए निकल पड़े। शुक्रवार को आधी रात के बाद कानून व्यवस्था का हाल जानने के लिए एसएसपी हेमंत कुटियाल सादा वर्दी में के बाद एक पांच थानों का उन्होंने निरीक्षण किया।

एसएसपी ने सिविल लाइंस, कोतवाली, गलशहीद, मुगलपुरा व नागफनी थाने का निरीक्षण किया। कुछ स्थानों में थाने में तैनात ‘पहरा’ रायफल दूसरी जगह रखकर सोते हुए दिखाई पड़े। एसएसपी ने लापरवाह पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाई।

सबसे पहले सिविल लाइंस पहुंचे एसएसपी

सबसे पहले एसएसपी सिविल लाइंस थाने पहुंचे। यहां पर उन्होंने रात्रि ड्यूटी में तैनात दारोगा के बारे में जानकारी मांगी लेकिन दारोगा के संबंध में कोई भी पुलिस कर्मी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। वहीं थाना क्षेत्र के आस-पास पुलिस पिकेट को चेक किया। इस दौरान रात में खुली चाय की दुकानों में खड़े होकर उन्होंने क्षेत्र के बारे में जानकारी मांगी। इस दौरान चाय विक्रेता भी बुलेट सवार एसएसपी को नहीं पहचान सके। इस दौरान लगभग 15 पुलिस कर्मी ड्यूटी प्वाइंट से नदारद मिले। अब इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी।

Also read: Azamgarh Lok Sabha Bypoll Result: आजमगढ़ में पुलिस से भिड़े धर्मेंद्र यादव, लगाया धांधली का आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )