यूपी में बदमाशों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद होते जा रहे हैं। मामला कन्नौज के छिबरामऊ कस्बे का है, जहां बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी पर ही बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। दरअसल, चेकिंग ने दौरान शक होने पर सिपाहियों ने तीन संदिग्धों को रोका था। जिसके बाद उन लोगों ने बाइक भगा दी। सिपाहियों ने बाइक से इन बदमाशों का लगभग आठ किलोमीटर तक पीछा किया। बदमाशों ने बचने के लिए सिपाही को बाइक से ही टक्कर मार दी और फिर उस पर हमला भी कर दिया। पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। अब उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी।
ऐसे हुआ गिरफ्तार
अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, सोमवार की रात को कसाबा चौकी पर तैनात सिपाही आदित्य व मान सिंह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कसाबा की तरफ से एक सफेद रंग की बिना नंबर की बाइक पर आ रहे तीन युवकों को रोका तो उन्हाेंने बाइक भगा दी। दोनों सिपाहियों ने अपनी बाइक से जब इनका पीछा किया तो वे चंदरपुर रोड पर भागे। सिपाहियों ने इसकी सूचना सिकंदरपुर चौकी पुलिस को दे दी और खुद भी इन बदमाशों के पीछे लगे रहे। सिकंदरपुर कस्बे में जब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने सिपाही पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। इसमें सिकंदरपुर चौकी पर तैनात सिपाही प्रवीण घायल हो गया।
बदमाशों ने सिपाहियों पर हाथ में पहने हुए लोहे के पंच से भी हमला किया। पुलिस ने घेराबंदी करके तीन बदमाशों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए सूत्रों की मानें तो ये बदमाश पड़ोसी जनपदाें में भी लूट, चोरी व मारपीट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
कई मामलों का हुआ खुलासा
बदमाशों ने कई वारदातों को कबूल भी किया है। पुलिस बुधवार को मामले का खुलासा कर सकती है। बदमाशों के पास से मिली बाइक भी चोरी की बताई जा रही है। ये तीनों बदमाश नगर के ही अलग-अलग मोहल्लों के रहने वाले हैं, हालांकि इस पर पुलिस कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। इस संबंध में कोतवाल जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
छह दिन पहले बाइक से ही लूट की वारदात को दिया गया था अंजाम
22 फरवरी को लुटेरों ने नई बस्ती मोहल्ले के पास से ही मैनपुरी जनपद के ग्राम तेजगंज निवासी अंजू राठौर पत्नी शिवकुमार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। अंजू के साथ सफेद बाइक सवार तीन युवकों ने ही लूट की थी और फिर गिरधरपुर रोड की तरफ भाग गए थे। अब पुलिस ने बाइक सहित ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )