उदयपुर: 8 साल के बेटे ने अनजाने में व्हाट्सएप पर भेज दी थी पोस्ट, तालिबानी स्टाइल में मर्डर, जानें कन्हैयालाल की हत्या की इनसाइड स्टोरी

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में एक पोस्ट की वजह से कन्हैयालाल नाम के एक टेलर (Hindu Kanhaiya Lal Tailor) की गला रेतकर हत्या कर दी है. आरोपियों ने तालिबानी आतंकियों जैसी क्रूरता दिखाते हुए कन्हैयालाल की गर्दन को धारदार हथियार से काट डाला. बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल के मोबाइल से कुछ ग्रुप में वॉट्सऐप पोस्ट को फॉर्वर्ड किया गया था, जिससे नाराज होकर कट्टरपंथी उसकी जान के दुश्मन बन गए और दिनदहाड़े उनकी हत्या कर डाली. हत्यारों ने हत्या के बारे में कैमरे पर देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी है.

बेटे ने गलती से भेजा पोस्ट

कन्हैयालाल के परिजनों का कहना है कि यह पोस्ट गलती से कन्हैया के 8 साल के मासूम बच्चे ने अनजाने में कुछ वॉट्सऐप ग्रुप में भेज दिया था. यह पोस्ट कुछ कट्टरपंथियों ने देखा तो वह कन्हैयालाल के दुश्मन बन गए. आरोपी रियाज ने 17 जून को ही एक वीडियो जारी करके कन्हैया को मारने की धमकी दी थी. बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल ने पुलिस से शिकायत भी की थी.

17 जून को ही दी थी धमकी

हैरान करने वाली बात यह भी है कि आरोपी मोहम्मद रियाज ने 17 जून को ही कन्हैयालाल को मारने की धमकी दी थी. यह वीडियो उदयपुर में सोशल मीडिया और वॉट्सऐप ग्रुप्स में वायरल था. बताया जा रहा है कि इस धमकी से डरकर कन्हैयालाल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी. वह 6 दिन से दुकान भी नहीं खोल रहा था. मंगलवार को ही उसने दुकान खोली और आरोपियों ने ऐलान के मुताबिक उसका सिर तन से जुदा कर दिया.

धोखे से कन्हैयालाल का गला रेत डाला

मंगलवार दोपहर बाद आरोपी कपड़ा सिलवाने के बहाने से कन्हैयालाल की दुकान में घुसे थे. एक आरोपी वीडियो बनाता रहा, जबकि दूसरा अपना नाप देने लगा. कन्हैया नाप लेने में व्यस्त हो गया. फिर अचानक से आरोपियों ने उसपर हमला कर दिया. कन्हैया चीखता हुआ भागने की कोशिश करने लगा लेकिन दुकान के बाहर निकलते ही आरोपियों ने उसे दबोच लिया और गर्दन हलाल कर दिया. खून से लथपथ कन्हैया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद को राजसमंद के भीम इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: Udaipur Murder: कन्हैयालाल के हत्यारे मोहम्मद गौस औऱ रियाज अंसारी गिरफ्तार, 17 जून को ही कर दिया था कत्ल का ऐलान, गहलोत की पुलिस पर उठे सवाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )