जहां एक तरफ लोग पुलिस के बारे में गलत-सलत बोलते है और उनके बारे में घृणा की भावना रखते है. वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसवाले ऐसे भी होते है जो ड्यूटी के साथ सामाजिक कार्य व किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते. ऐसी ही दिल्ली पुलिस की एक महिला सिपाही ओइनम शिल्ला चानू (35) सरकारी ड्यूटी के अलावा सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रही हैं. सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें कई अवार्ड मिल चुके हैं. चानू को सोमवार को आनंद ऑर्गेनाइजेशन फॉर डेवलपमेंट ने सोशल डेवलपमेंट अवार्ड-2019 दिया. इससे पहले उन्हें मिसेज मोस्ट क्रेटिव-2018 और मिसेज बेस्ट ट्रेडिशनल कॉस्ट्यूम 2018-19 अवार्ड मिल चुके हैं.

Also Read: कानपुर: लड़के ने फाड़े महिला इंस्पेक्टर के कपड़े, कार्रवाई की जगह पुलिस सुलह का बना रही दबाव
ड्यूटी के साथ सामाजिक कार्य
ओइनम शिल्ला चानू वर्ष 2018 में मिसेज इंडिया अर्थ भी रह चुकी हैं. शिल्ला चानू दिल्ली पुलिस और नागरिकों की सहायता से पेड़ लगाने के कार्यक्रम चलाती हैं. वह कमजोर तबके के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देती हैं और मुफ्त पुस्तकें भी देती हैं. वह दिल्ली पुलिस की हेल्पडेस्क पर बैठकर विधवा, तलाकशुदा, लाचार और घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता करती हैं.

Also Read: यूपी: कर्ज के बोझ से दबे किसान ने लगाई फांसी, कर्जमाफी के लिए लगा रहा था बैंक के चक्कर
गणतंत्र दिवस की एनसीसी परेड की कमांडर भी रह चुकी
शिल्ला, वर्ष 2003 में गणतंत्र दिवस की एनसीसी परेड की कमांडर रही थीं. वह एनसीसी की सी-सर्टिफिकेट होल्डर हैं. फिलहाल वे सुखदेव विहार स्थित एसीपी एनएफसी के कार्यालय में तैनात हैं. शिल्ला ने बताया कि उनकी शनिवार व रविवार को छुट्टी रहती है. ये दो दिन वे गरीब बच्चों व असहाय महिलाओं को देती हैं और सामाजिक कार्य करती हैं. शिल्ला ने बताया कि वह अपनी जेब से पैसे खर्च कर गरीब बच्चों की पढ़ाई कराती हैं और पुस्तकें देती हैं. वह अपने पैसे पेड़ खरीदकर लगवाती हैं. वे एसीपी कार्यालय व सुखदेव विहार में स्थित पार्क में पेड़ लगवा चुकी हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )