‘ज्यादा दिन जीने नहीं देंगे, प्लान बन गया है तुझे गोली मारने का’, कन्हैयालाल के परिजनों की मदद करने पर कपिल मिश्रा को मिली जान से मारने की धमकी

उदयपुर में कन्हैयालाल साहू के परिजनों के लिए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (BJP leader Kapil Mishra) मसीहा बनकर सामने आए, उन्होंने क्राउड फंडिंग के जरिए 1 करोड़ रूपए की धनराशि जुटाकर पीड़ित परिजनों को दी. मिश्रा ने बढ़ती कट्टरता और आतंकवाद के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की. वहीं इसी बीच कपिल मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने ट्विटर पर इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है. वहीं अगर बीते घटनाक्रम को देखें तो इस धमकी को कन्हैयालाल के परिजनों की मदद और आतंकवाद की निंदा से जोड़कर देखा जा रहा है.

क्या मिली है धमकी ?

सोमवार को कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए अपनी ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें मेल भेजने वाले का नाम अकबर दिखाई दे रहा है. अटैच स्क्रीनशॉट में लिखा है, “कपिल मिश्रा आतंकवादी तुम को ज्यादा दिन तक जीने नहीं देंगे. मेरे आदमी का बन गया है प्लानिंग तुम को गोली मारने के लिए”. वहीं ट्वीट के रिप्लाई में लोग कपिल मिश्रा को धमकी को गंभीरता से लेने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह को टैग करके भाजपा नेता को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं.

कपिल मिश्रा यहीं नहीं रूके, उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, “ऐसी धमकियों से हम ना डरने वाले हैं, ना रुकने वाले हैं कन्हैया लाल जी, उमेश कोल्हे जी जैसै जिहादी हिंसा के शिकार परिवारों के लिए हमारा अभियान और तेजी से चलेगा हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता”.

बता दें कि नृशंस हत्याकांड में मृतक कन्हैयालाल के परिवारजन से मिलने शनिवार सुबह भाजपा नेता कपिल मिश्रा पहुंचे थे. उन्होंने मृतक की पत्नी जसोदा देवी से घर का लोन माफ करवाने व अन्य सहयोग के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद देने व बच्चों की पढ़ाई व कोचिंग में भी सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कन्हैया के पुत्र यश को आगामी दस दिनों में 1 करोड़ की राशि बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही. इसके बाद मिश्रा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती घायल ईश्वर से मिलने पहुंचे. उन्हें 25 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी.

आरोपी परिवार को डरा या हरा नहीं सकते

मीडिया से बातचीत में मिश्रा ने कहा कि कन्हैयालाल को छल से मारा गया है, लेकिन परिवार की हिम्मत को हम हारने नहीं देंगे. आरोपी परिवार को डरा या हरा नहीं सकते. परिवार को अकेला या कमजोर नहीं पड़ने देंगे. उन्होंने कहा कि दुनियाभर से 14 हजार 416 लोगों ने मदद के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपए भेजे हैं. कन्हैयालाल के परिवार के लिए, अभी 1 करोड़ रुपए, घायल ईश्वर को 25 लाख की मदद की जाएगी.

उमेश कोले के परिवार की भी मदद करेंगे कपिल मिश्रा

महाराष्ट्र के अमरावती के उमेश कोले के परिवार को 30 लाख की मदद भेजी जाएगी. राजसमन्द के कांस्टेबल संदीप को भी पांच लाख रुपए मदद करेंगे. बचा हुआ पैसा भी कन्हैयालाल के परिवार को दी जाएगी. मिश्रा ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था से हर किसी का भरोसा हिल चुका है. जिस पुलिस ने 24 घंटे में कन्हैयालाल के हत्यारों को गिरफ्तार किया था, वो उन्हें ही सुरक्षा दे रही है जिन पर हत्या में शामिल होने की आशंका हैं.

Also Read: Amravati Murder: ‘एहसान फरामोश’ निकला यूसुफ, जिस दोस्त ने बहन की शादी और बच्चों की पढ़ाई में की थी मदद, ‘मजहब’ पर आई बात तो उसी उमेश का सिर कलम करवा दिया

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )