सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का ताजा इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा है।
बीते गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा कार्यालय में मीटिंग में न बुलाए जाने पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वह इससे नाराज नहीं है, मीटिंग का सिलसिला चलता रहता है। वहीं, मऊ में आपात बैठक बुलाने पर उन्होंने कहा कि यह बैठक पहले से तय थी। हम हर 15 दिन में समीक्षा बैठक करते हैं। यह बैठक 1 जुलाई तो होनी थी लेकिन बरसात के चलते तब नहीं हुई। इसमें संगठन के पदाधिकारी शामिल होते हैं।
Also Read: अभिनेता से कांग्रेस नेता बने राज बब्बर को अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा, जानें पूरा मामला
वहीं, यशवंत सिन्हा के साथ सपा और उनके सहयोगी दलों की बैठक में नहीं बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो अखिलेश जी ही बता सकते हैं। हम तो अभी भी गठबंधन में हैं और हमने गठबंधन धर्म निभाने के लिए उपचुनाव में 12 दिन तक लगातार कड़ी मेहनत की। समाजवादी पार्टी में अगर सम्मान होता तो जैसा कि आप बता रहे हैं तो वो क्यों नहीं बुलाते। अपमान करने के लिए ही तो नहीं बुला रहे हैं।
इस दौरान गठबंधन में बने रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम उस विचार के हैं कि जब तक वो तलाक न दे दें तब तक डटे रहेंगे। राजभर ने कहा कि अखिलेश कह दें हमसे कि अब हमारे साथ गठबंधन नहीं चलेगा, आपको जो करना है करिए। इसके बाद उसपर विचार आगे किया जायेगा।
वहीं, राष्ट्रपति चुनाव में वोट करने को लेकर सुभासपा चीफ ने कहा कि 12 जुलाई को इसको लेकर हमने विधायकों को मीटिंग के लिए बुलाया है। उस दिन बतायेंगे कि क्या होगा। हो सकता है कि सदबुद्धि आ जाये। भाई, समाजवादी पार्टी गठबंधन के नेताओं को बुलावें, बात करें। जब ये मान लिये हो कि हमलोगों को हारना ही है तब क्या करेंगे बुला के।
जब राजभर से पूछा गया कि आप अखिलेश यादव से मिलकर विवाद सुलझा क्यों नहीं लेते? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब मिलेंगे तब न। जब वो अपने विधायकों से नहीं मिल पा रहे हैं तो दूसरी पार्टी के विधायकों से क्या मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को सबसे बढ़िया पार्टी बताया। बहन जी से बात होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी किसी से बात नहीं होती है, जो सही बात है वही बोलते हैं। लोग उसे दूसरी बात समझते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )