आज कल के समय में हर किसी को ये जानने की चाह होती है कि किस वक्त कहां क्या हो रहा है. ऐसे में ये जानने का एक ही जरिया होता है और वो है खबरें. पर अक्सर ऐसा होता है कि जो खबरें पढ़ने के शौकीन होते हैं उन्हें अपनी भाषा में न्यूज नहीं मिल पाती है. ऐसे लोगों की समय को दूर करने के लिए आज हम एक हल बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको बस अपनी गूगल की सेटिंग में बदलाव करना होगा. जिसके बाद आप अपनी क्षेत्रीय भाषा में न्यूज पढ़ पाएंगे.
सेटिंग में करें ये बदलाव
अपनी भाषा में खबर पढ़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन पर वेब ब्राउजर को ओपन करना होगा.
इसके बाद आपको Google News ओपन करना होगा. इसके लिए URL में News.google.com डालें.
अब स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में आ रहे 3 डॉट आइकन पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे.
इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और उनमें से Language and Region के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब एक पॉप-अप विंडो खुलकर आ जाएगी, उसमें कई सारी भाषाओं का ऑप्शन होगा.
यहां आप अपने अनुसार कोई भी भाषा सिलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद नीचे आ रहे Update के ऑप्शन पर क्लिक करें.
थीम बदलने के लिए क्या करें
अगर आप गूगल न्यूज की थीम बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Settings के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. यहां आपको Dark Theme का ऑप्शन मिलेगा. इसमें आप System Default, Always और Never में से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं. इन स्टेप को फॉलो करके आप गूगल न्यूज को अपने अनुसार पर्सनलाइज कर सकते हैं.