हाल में अमरोहा जिले में हुए एक सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई थी। इस मामले में जब जांच हुई तो कई पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई। प्रारंभिक जांच में लापरवाही मिलने पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने दारोगा और दोनों सिपाहियों को बुधवार को सस्पेंड कर दिया है। जबकि पुलिस मुख्यालय से एसओ का तबादला मऊ कर दिया गया है। इसके साथ ही अभी बारीकी से जांच चल रही है। यदि मामले में और लोग भी आरोपी निकलते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
घटनास्थल पर पहुंचे थे एडीजी
जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को तड़के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार मुरादाबाद निवासी दो कांवड़िये राहुल और गौरव की मौत हो गई थी। हादसे के बाद कांवड़ियों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया था। बसों में तोड़फोड़ भी की थी। मामला शासन तक पहुंच गया। एडीजी बरेली राजकुमार व डीआइजी ने भी घटना स्थल का दौरा किया था। मामले में आरोपित रोडवेज चालक मोहम्मद नासिर को मंगलवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था।
एसपी ने की कार्रवाई
जब मामले में जांच शुरू हुई तो प्रथम दृष्टया जांच में डिडौली कोतवाली में तैनात दारोगा धर्मपाल सिंह, सिपाही हेमंत कुमार और नितिन कुमार की लापरवाही सामने आई। लिहाजा बुधवार को एसपी आदित्य लांग्हे ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं पुलिस मुख्यालय से दोपहर बाद थानाध्यक्ष सुनील मलिक का तबादला जनपद मऊ के लिए किया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।एसपी के इस कदम ने ये साफ कर दिया कि वो ड्यूटी के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।