अगर सपा-बसपा गठबंधन से डर नहीं तो फिर ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे’ की तरह क्यों व्यवहार रही बीजेपी: मायावती

बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने कहा है कि भाजपा अपने चुनावी वादों को पूरा न कर पाने के कारण लोगों का ध्यान भटकाने के लिये सपा-बसपा गठबंधन को कोस रही है और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को बदनाम करने की साजिश में लगी हुई है. बसपा चीफ ने बुधवार को एक बयान जारी कर भाजपा पर जमकर हमले बोले.


बसपा चीफ ने कहा कि अलीगढ़ में आज आयोजित बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता कार्यक्रम में भी खासकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा सपा-बसपा गठबन्धन पर ही ज्यादातर अपना भाषण केन्द्रित करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मायावती ने कहा कि अगर बीजेपी गठबन्धन से भयभीत नहीं है तो इनका शीर्ष नेतृत्व इस गठबन्धन के सम्बन्ध में ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे’ की तरह क्यों व्यवहार कर रहा है.


मायावती ने कहा कि वास्तव में बीजेपी को अब पूरी तरह से लग गया है, कि सपा-बसपा गठबन्धन के कारण उत्तर प्रदेश में वह बुरी तरह से हारने वाली है, और फिर केन्द्र की सत्ता भी इनके हाथ से निकलेगी और इसी बौखलाहट में वे लोग साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डे अपनाकर इस गठबन्धन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, तथा अपने तथाकथित विकास के एजेण्डे को पूरी तरह से भुलाकर व अपनी चुनावी वादाखिलाफी एवं विश्वासघात पर से लोगों का ध्यान बांटने के लिए हमारे गठबन्धन को ही कोसते रहने का काम कर रहे हैं, और साथ ही हर प्रकार के हथकण्डे अपनाकर विरोधी पार्टियों व इनके नेताओं को उलझाने व जनता में उन्हें बदनाम करने की साजिश करने में लगे हैं. जो अति निन्दनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है.


अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी के जवाब में बसपा प्रमुख ने कहा कि मन्दिर निर्माण कोई मुद्दा नहीं है, बल्कि असली मुद्दा यह है कि देश संविधान व उसकी मंशा के मुताबिक सही कानून-व्यवस्था से चलेगा या फिर बीजेपी व आरएसएस एण्ड कम्पनी के धार्मिक उन्माद व संकीर्ण सोच के आधार पर चलेगा. वास्तव में बीजेपी एण्ड कम्पनी द्वारा अपने आपको संविधान तथा कोर्ट व क़ानून से ऊपर मानकर चलने की कोशिश के कारण ही आज देश को अनेकों प्रकार के अभूतपूर्व सकंट के दौर से गुजरना पड़ रहा है और जिस कारण देश की लगभग सवासौ करोड़ आम जनता बेवजह ही इनकी चक्की में पिस रही है.


Also Read: AMU अल्पसंख्यक संस्थान नहीं, दलित-पिछड़ों को दिया जाये आरक्षण: सीएम योगी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )