लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए सतारूढ़ बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने कमर कस ली है. जंग जमीन से लेकर सोशल मीडिया पर जारी है. पार्टियाँ अपनी इस जंग में युवाओं को जोड़ने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करती हैं, कुछ ऐसा ही आजकल देखने को मिल रहा है.
दरअसल, बीजेपी ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय रैप सॉन्ग ‘Azadi’ से प्रेरित सॉन्ग ‘Congress Se Azadi’ अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया. इस सॉन्ग में कांग्रेस शासनकाल में बदहाली और पार्टी में परिवारवाद को निशाना बनाया गया. गांधी परिवार की कमाई, कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटालों पर भी फोकस किया गया. बीजेपी ने ‘Congress Se Azadi’सॉन्ग शेयर करते हुए लिखा- ”जब राहुल गांधी पूरी रात ये सोचते हुए जागेंगे कि अगली सुबह क्या झूठ बोलना है, हम आपको 2019 के इस लक्ष्य के साथ छोड़ रहे हैं…. हैप्पी फ्राइडे नाइट!”
सोशल मीडिया की इस जंग में कांग्रेस ने भी ठीक उसी अंदाज में बीजेपी को जवाब दिया, लेकिन इसमें दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने बीजेपी को जवाब देने में बमुश्किल आधा घंटे का समय लगाया और जवाबी रैप वीडियो पोस्ट कर दिया. कांग्रेस के इस वीडियो में जेएनयू का आजादी मुद्दा मुख्य तौर पर रहा. वहीं गौरी लंकेश मर्डर, राफेल डील, बेरोजगारी, अनिल अंबानी और सांप्रदायिका को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा गया. कांग्रेस ने ”आजादी” गाने को शेयर करते हुए लिखा- ”डर के आगे आजादी. #Azadi”
Also Read: राफेल पर ‘द हिंदू’ ने डाउट पैदा करने के लिए आधा सच छापा: रक्षा मंत्री
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )