यूपी: IAS बी चंद्रकला के अकाउंट से विवादित पोस्ट- ‘सुनो, ऐ सरकारें हत्यारी, तुम जाने की करो तैयारी’

हमीरपुर अवैध खनन मामले में सीबीआई जांच के घेरे में आईं आईएएस बी चंद्रकला के नाम से सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन पर बने अकाउंट से सुनो, ऐ सरकारें हत्यारी, तुम जाने की करो तैयारी शीर्षक से नई कविता पोस्ट की गई है। जिसपर सफाई देते हुए आईएएस बी चंद्रकला ने कहा कि लिंक्डइन पर उनका कोई अकाउंट नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके नाम पर जो कुछ भी लिंक्डइन पर पोस्ट किया जा रहा है, उससे उनका कोई लेना देना नहीं है।


विवादित पोस्ट पर चंद्रकला ने दी सफाई

आईएएस बी चंद्रकला के नाम से बने अकाउंट से इस कविता को करीब एक सप्ताह पहले पोस्ट किया गया है जो इस प्रकार है- मेरे प्यारे दोस्तों,
आज मैं आप से एक व्यंग्यात्मक कहानी’ भारतीय राजनीति में एलियन इरा’ से उद्धरण साझा कर रही हूँ:
“दोस्तो, भारतीय राजनीति ने फटे कुर्ते से लेकर लाखों के सूट तक के तमाम अच्छे दिन देख चुकी है, लेकिन भारतीय जवानी आज भी समस्याओं के दलदल में फंसी कराह रही है।। राजनीति ने हमें’ 0=100 जानें’ का गणित भी सिखाया; कालेधन का साँप दिखाते-दिखाते, मदारी ने सौ जानें ले ली। राजनीति की कॉमेडी, असल में ट्रेजडी होती है।।
आगे लेखक कहता है, हमारा देश गांधी का देश है, गांधी मतलब, लोकतंत्र की आँधी: बदलाव की हर पटकथा, जनसैलाब ही लिखती है।।—-अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें,


Also Read: यूपी: राज्य कर्मचारियों का एलान, पुरानी पेंशन के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे संगठन, CM को उनका ‘पत्र’ याद दिलाएंगे सचिवालय कर्मचारी


“सुनो, ऐ सरकारें हत्यारी,
तुम, जाने की, करो तैयारी।।
कण-कण में हम आंधी हैं,
हम भारत के, गांधी हैं।।
लोकतंत्र का एक निशान,
जन-गण-मन का करो, सम्मान।।
लोकतंत्र की एक कसौटी,
कण-कण फैले जीवन-ज्योति।।”
“जमीर जो कहे, वही कर,
जालिम कहाँ डरता है जो, तू किसी से डर।।
हर तूफान को पता है, हम आसमान हैं,
वक्त के सीने पर मुकम्मल निशान हैं;
अपने रास्ते पर चल, हर रंग तेरी है,
ये धरती तेरी है, ये गगन तेरी है,
हर गुल तेरी है कि, ये गुलशन भी तेरी है।।
जमीर जो कहे, वही कर,
जालिम कहाँ डरता है जो, तू किसी से डर।।”
प्रस्तुत अंश राकेश कुमार जी की पुस्तक ‘भारतीय राजनीति में एलियन इरा’ से उद्धृत है।।
—आपकी चंद्रकला।।


Also Read: मदरसे में पढ़ाने के बहाने मौलवी करता था बच्चों का यौन शोषण, गिरफ्तार


इस पोस्ट को लेकर आईएएस बी चंद्रकला ने कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके नाम से बने अकाउंट के बारे में नोएडा पुलिस से शिकायत भी की है। हालांकि इस संबंध में एसपी सिटी नोएडा सुधा सिंह का कहना है कि उन्हें आइएएस अधिकारी की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। एसपी सिटी ने कहा कि साइबर सेल या नोएडा पुलिस की कोई विंग आइएएस अधिकारी की शिकायत पर जांच कर रही है, ऐसी कोई सूचना उनके पास नहीं है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )