हाल ही में मेरठ की फरमानी नाज ने हर हर शंभू गाना गाकर सुर्खियां बटोरी थीं। जिसके बाद उनके खिलाफ मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने फरमानी का विरोध किया था। मौलवियों ने उनके खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया था। जिसके बाद बिना डरे एक बार फिर फरमानी ने अपना नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सिंगर ने ‘हर घर तिरंगा’ गाना पेश कर भाईचारे का संदेश दिया है। फरमानी का नया गाना इंटरनेट पर रिलीज करते ही वायरल होने लगा। ये गाना हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार करने के लिए गाया गया है।
यूट्यूब पर शेयर किया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, फरमानी नाज ने अपना नया गाना यूट्यूब पर रिलीज किया है, जिसमें वह हर घर तिरंगा फहराने की अपील कर रही हैं। इस गाने के लिरिक्स अनुज मुल्हेड़ा के हैं और परविंदर सिंह ने संगीत से सजाया है। नए गाने को रिलीज कर फरमानी ने अपील की है कि ‘दोस्तों अगर आपको हर घर तिरंगा के साथ-साथ एकता का प्रतीक अच्छा लगा हो तो प्लीज वीडियो को जरूर शेयर करें’
फरमानी नाज ने नए गाने में कहा है कि ‘नफरत को हम दूर करेंगे, प्यार दिलें में इतना भरेंगे, पैगाम हम लाएंगे, हम सबको सुनाएंगे, घर-घर लहराएंगे… तिरंगा प्यारा-तिरंगा प्यारा, ये देश हमारा है जान से प्यारा’
भाईचारा बनाए रखने की भी की अपील
इतना ही नहीं फरमानी ने देश को स्वच्छ और नशामुक्त बनाने की अपील भी कर रही हैं। गाने में फरमानी अपनी पूरी टीम के साथ देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आ रही हैं। फरमानी ने तिरंगा पगड़ी के साथ दुपट्टा और बैंड पहने हुए तिरंगा फहराते नजर आ रही हैं। 15 अगस्त से पहले देशभक्ति का ये गाना रिलीज कर फरमानी ने भाईचारे को बनाए रखने की अपील की है।
इस गाने से आईं थी सुर्खियों में
गौरतलब है कि इससे पहले इंडियन आइडल फेम और यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज (Farmani Naaz) भगवान शिव पर आधारित ‘हर-हर शंभू’ गाना गाने को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थीं। एक तरफ जहां लोग इस गाने की वजह से फरमानी नाज की जमकर सराहना कर रहे थे वहीं, दूसरी तरफ देवबंद के कुछ मौलाना इसकी कड़ी निंदा करने लगे। इस विवाद के बीच फरमानी नाज ने कहा था कि वह एक कलाकार हैं और उन्हें हर तरह के गानों को गाना पड़ता है।
Also read : स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था गाड़ी पर लगा विधायक का स्टीकर, ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी का बड़ा खुलासा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )