भले ही नोएडा के गालीबाज श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अभी भी पिक्चर बाकी है। दरअसल, अब पुलिस ने उन लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिन्होंने श्रीकांत त्यागी की फरार होने में मदद की थी। इस मामले में अब तक श्रीकांत त्यागी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस श्रीकांत त्यागी के दोस्तों का भी कानूनी हिसाब करने की तैयारी में है। शासन स्तर से भी मददगारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
गैंगस्टर एक्ट में दर्ज हुआ केस
जानकारी के मुताबिक, ग्रैंड ओमेक्स सोसाएटी में उपद्रव मचाने वाले गलीबाज नेता श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक प्रशासन ने ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी में स्थित श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर के अवैध कब्जे को बुलडोजर से ढहाया है, वहीं गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने पर सजा कड़ी हो गयी है। इसके एक्ट के तहत 10 साल तक सजा के अलावा संपत्ति कुर्क करने का भी प्रावधान है।
अब तक दस लोग गिरफ्तार
मेरठ से गिरफ्तार किए गए श्रीकांत त्यागी पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है। वहीं, सहयोगी राहुल पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पूरे मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार किए गए श्रीकांत त्यागी के सहयोगियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उन पर किन-किन थानों में कौन-कौन से मुकदमे दर्ज हैं, इसकी भी जांच की जा रही है। इसके बाद गिरफ्तार किए गए लोगों पर भी धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।
Also read : स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था गाड़ी पर लगा विधायक का स्टीकर, ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी का बड़ा खुलासा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )