मायावती ने SP को बताया आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी, आजमगढ़ में रमांकात यादव से मुलाकात पर पूछा- जेल में मुस्लिम नेताओं से मिलने क्यों नहीं जाते अखिलेश?

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावाती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की आजमगढ़ जेल में बंद बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव (SP MLA Ramakant Yadav) से मुलाकात को लेकर उनपर हमला बोला है। मायावती ने उनकी इस मुलाकात को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं।

बसपा चीफ मायावती ने ट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख द्वारा आज़मगढ़ जेल जाकर वहां कैद पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकान्त यादव से मिलकर उनसे सहानुभूति व्यक्त करने पर हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है जो इस आम धारणा को भी प्रबल करता है कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है।

वहीं, एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों व आम लोगों द्वारा भी सपा प्रमुख से यह सवाल पूछना क्या अनुचित है कि वे मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते हैं, जबकि उनका ही आरोप है कि यूपी बीजेपी सरकार में सपा नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में कैद रखा जा रहा है।

Also Read: पैगंबर मोहम्मद पर राजा सिंह की टिप्पणी को लेकर भड़कीं मायावती, नसीहत देते हुए बोलीं- अपने लोगों को नियंत्रित रखे BJP

दरअसल, लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद पहली बार अखिलेश यादव आजमगढ़ पहुंचे थे। यहां उन्होंने इटौरा जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं जेल से निकलने के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा था। अखिलेश ने कहा था कि भाजपा सरकार विपक्षियों को परेशान करने का काम कर रही है। फर्जी मुकदमों में नेताओं को जेल भेजा जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )