उत्तर प्रदेश के सीतापुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (Sitapur PTC) में तैनात एएसपी संजय कुमार यादव (ASP Sanjay Kumar Yadav) को बेनाम संपत्ति मामले में निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। एडीजी प्रशासन पीसी मीना ने शुक्रवार को एडीजी पीटीसी सीतापुर को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी।
दरअसल, सीतापुर पीटीसी में तैनाती से पहले संजय कुमार यादव 2021 में बलिया में पोस्टेड थे। उस दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 18 जुलाई 2021 को उनके आईआरएस अधिकारी भाई डॉ. शशांक यादव को रिश्वत लेते पकड़ा था। जिस स्कार्पियों में मिठाई के डिब्बों में 16 लाख रुपए बरामद हुए थे, वह कार संजय कुमार यादव की थी
Also Read: अब UP Police के हर पुलिसकर्मी को मिलेगा ‘अपना घर’, योगी सरकार कर रही प्लानिंग
Also read: UP में उपद्रवियों की अब खैर नहीं, यूपी पुलिस खरीदेगी दंगा विरोधी ड्रोन