अब UP Police के हर पुलिसकर्मी को मिलेगा ‘अपना घर’, योगी सरकार कर रही प्लानिंग

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार आम जन के साथ-साथ प्रदेश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को संभाल रहे लाखों पुलिसकर्मियों की बुनियादी आवश्यक्ताओं पर भी ध्यान दे रही है. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में 144 भवनों का वर्चुअली लोकार्पण किया था. जिसके बाद ये तय हो गया है कि अब यूपी पुलिस के हर जवान का अपना आशियाना होगा. जिसमे वो कठिन ड्यूटी के बाद अपने परिवार के संग समय व्यतीत कर सकेंगे.

सीएम योगी ने किया था ऐलान

जानकारी के मुताबिक, अपने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हमारे पुलिस के जवान 8 घंटे से लेकर 20 घंटे तक काम करते हैं. कई बार तो उन्हें छुट्टी तक नहीं मिलती. ऐसे में जब वह काम से थककर घर वापस जाएं तो उन्हें उनके अपने आवास में परिवार के साथ सुकून के पल बिताने का मौका मिलना चाहिए.

सीएम की इसी मंशा के बारे में बताते हुए अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के हर कर्मी को उसके अपने आवास की सुविधा मुहैया कराए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसके लिए गृह विभाग, आवास विभाग और राजस्व विभाग इसकी रूपरेखा पर कार्य कर रहा है. ये भी देखा जा रहा है कि इस योजना के तहत सरकार की ओर से पुलिसकर्मियों को क्या वित्तीय मदद की जा सकती है. ताकि उन्हें और उनके परिवारजनों को राहत दिलाई जा सके.

प्रदेश में पुलिस बल में 4 लाख से ज्यादा जवान कार्यरत हैं, जो इसे देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में सबसे बड़ा पुलिस बल बनाता है. योजना के तहत, ऐसे पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके पास अपना स्वयं का आवास नहीं है. इसके बाद उन्हें उनकी जरूरतों के अनुसार आवास और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

इतने समय में पूरा होगा लक्ष्य

अपर मुख्य सचिव ने इसी कार्यक्रम में बताया कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रत्येक कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर के लिए बैरक और विवेचना कक्ष होना चाहिए. इस लक्ष्य को पाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि अगले 12 से 18 महीने में इस लक्ष्य को हर हाल में पूरे प्रदेश में हासिल कर लिया जाए.

Also read: UP में उपद्रवियों की अब खैर नहीं, यूपी पुलिस खरीदेगी दंगा विरोधी ड्रोन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )