Home UP News भदोही: बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने...

भदोही: बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने कुर्क की 3.34 करोड़ की संपत्ति

Bhadohi Vijay Mishra

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में पूर्व विधाक विजय मिश्रा (Former MLA Vijay Mishra) के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। भदोही पुलिस ने विजय मिश्रा और उनके परिजनों के नाम पर दर्ज 3.34 करोड़ की जमीन को कुर्क कर दिया है। आरोप है कि अपराधिक तरीके से डरा धमका कर विजय मिश्रा ने अपने और परिजनों के नाम इस जमीन को खरीदा था, जिसे कोर्ट के आदेश पर कुर्क कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव में हाइवे से सटी कीमती जमीन है। आराजी संख्या 1396, 1398, 1399, 1402 संयुक्त गाटा संख्या की कुल 5590 वर्ग मीटर जमीन विजय मिश्रा और उनके परिजनों के नाम खरीदी गई थी। बताया जा रहा है कि आपराधिक तरीके से डरा धमका कर इस जमीन को खरीदा गया था।

Also Read: नोएडा के ‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज, पत्नी से मिलने घर पहुंचा सपा का डेलिगेशन

एसपी ने बताया कि इस जमीन की कीमत 3 करोड़ 34 लाख रुपए है। डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत इस जमीन को कुर्क कर लिया गया है। पूर्व विधायक विजय मिश्रा वर्तमान में रिश्तेदारों की प्रॉपर्टी हड़पने और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद हैं।

कुछ दिन पहले भी जिलाधिकारी के आदेश पर उनके भतीजे चंद्र प्रकाश मिश्रा की पत्नी पुष्पलता के नाम दो करोड़ 50 लाख की जमीन को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुर्क किया गया था। वहीं, शुक्रवार को एक बार फिर डीएम के आदेश पर पुलिस ने पूर्व विधायक और उनके परिजनों के नाम करोड़ों के संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange