राजू श्रीवास्तव को लेकर UP सरकार ने उठाया बड़ा फैसला, जानें कॉमेडियन का हाल

 

कुछ समय पहले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें तत्काल ही एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबरों की मानें तो अभी तक होश नहीं आया है। हाल ही में राजू श्रीवास्तव को लगातार आ रहे बुखार ने भी डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी थी ऐसे में अब योगी सरकार ने राजू श्रीवास्तव के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, राजू की देखरेख के लिए यूपी सरकार ने रेजिडेंट कमिश्नर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हर हरकत पर डॉक्टरों की नजर

जानकारी के मुताबिक, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत से जुड़ी हर अपडेट को डॉक्टर्स बेहद गंभीरता से देख रहे हैं। अब यूपी सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए रेजिडेंट कमिश्नर को राजू श्रीवास्तव की देखरेख जिम्मेदारी सौंपी है। यूपी के रेजिडेंट कमिश्नर ने AIIMS में मौजूद राजू के परिवार से मुलाक़ात भी की। मुलाकात के दौरान रेजिडेंट कमिश्नर ने परिवार से राजू श्रीवास्तव की सेहत की जानकरी ली।

राजू की सेहत को लेकर डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें 100 डिग्री से ऊपर का बुखार था और फिलहाल वह बेहोश हैंं। शनिवार को ICU में उनकी बेटी अंतरा गईं थी। बुखार आने के बाद ICU में सिर्फ पत्नी शिखा को ही एंट्री दी जा रही थी। डॉक्टर्स ने अभी वेंटिलेटर हटाने से मना कर दिया है। हालांकि राजू के सभी ऑर्गन, बीपी, हार्ट रेट और पल्स रेट नॉर्मल काम कर रहे हैं। बुखार पूरी तरह उतरने के बाद वेंटिलेटर हटाया जा सकता है।

10 अगस्त को पड़ा था दिल का दौरा

बता दें कि राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सीने में दर्द हो रहा था और जिम में वर्कआउट के दौरान वे गिर पड़े। 58 वर्षीय एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे जब उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )