ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में दिल का दौरा पड़ने से एक दारोगा की मौत (Sub Inspector Death) से हड़कंप मच गया है। दादरी थाने के अजायबपुर चौकी पर तैनात 58 वर्षीय दारोगा को सुबह अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
गश्त के दौरान अचानक सांस लेने में हुई थी दिक्कत
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से बागपत जनपद के रहने वाले दारोगा धीर सिंह दादरी थाना क्षेत्र की अजायबपुर चौकी पर तैनात थे। गुरुवार की सुबह वह पीसीआर से गश्त कर रहे थे, तभी करीब 5 बजे अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
Also Read: मिर्जापुर: बारिश के दौरान SP आवास पर गिरी बिजली, झटका लगने से मीडिया सेल में काम कर रहा सिपाही अचेत
इसके बाद आनन-फानन में पीसीआर पर तैनात साथी पुलिसकर्मी ने उन्हें पास के ही एक अस्पताल पहुंचाया। यहां उनकी परेशानी और बढ़ने लगी। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन यथार्थ अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दारोगा धीर सिंह मूलरूप से बागपत के रहने वाले थे। वह नोएडा के कई थानों में सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात रह चुके थे। फिलहाल अजायबपुर चौकी पर वो एसआई के तौर पर तैनात थे। उनके परिवार को इस इस घटना को जानकारी दे दी गई है।
Also Read : कभी तू जूली लगती है, कभी तू चांदनी लगती है…गाने पर महराजगंज के CO का वीडियो वायरल, SP ने बैठाई जांच
वहीं, दारोगा धीर सिंह की मौत के बाद पूरे पुलिस महकमे में गम का माहौल है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व जॉइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार सहित सभी ने अपने संवेदना प्रकट की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )