चित्रकूट: मुंशी ने सलून में दिखाई दबंगई, पैसे मांगने पर नाई को पीटा, जांच के आदेश जारी

 

 

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की दबंगई कुछ ज्यादा ही बढ़ती जा रही है। ताजा मामला चित्रकूट का है, जहां एक बुजुर्ग के सैलून पर जाकर मुंशी ने उससे बदसलूकी की है। दरअसल, सैलून पर जाकर पहले तो मुंशी ने कई सर्विस लीं। जब बुजुर्ग ने उस से पैसे मांगे तो ये बात मुंशी साहब को पसंद नहीं आई। जिसके बाद भड़के दबंग मुंशी ने नाई को बुरी तरह से पीट दिया। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी गई है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली के लौढिया बुजुर्ग का है। यहां के रहने वाले महेश सेन सैलून चलाते हैं। उनके सैलून पर कोतवाली में तैनात मुंशी पवन वर्मा ने बाल कटवाने आया था। पवन न केवल बाल कटवाए बल्कि मसाज भी करवाया। इसके बाद महेश ने जब अपना मेहनताने के 250 रुपये मांगे तो यह मुंशी पवन को पसंद नहीं आया।

शिकायत में बताया कि उनका बिल 250 बना था, लेकिन उन्होंने मुंशी पवन केवल 150 रुपये ही मांगे थे। आरोप है कि मुंशी ने वर्दी का रौब झाड़ा और धौंस दिखाते हुए 50 रुपये थमाने लगा। महेश ने जब 50 रुपये लेने से मना कर दिया तो वह उसे कोतवाली उठा लाया और वहां पर दिन भर बिठाए रखा।

मुंशी ने की मारपीट

इस दौरान मुंशी पवन ने महेश के साथ गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और शाम को उसके परिवार वालों से 5 हजार रुपये लेकर उसे कोतवाली से जाने दिया। महेश ने इस मामले को लेकर एसपी से शिकायत की है। जल्द ही मामले में मुंशी पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )