लखनऊ: मूसलादार बारिश से जनजीवन प्रभावित, DM ने जारी किए स्कूल बंद करने के निर्देश, हेल्पलाइन व एडवाइजरी जारी

 

मानसून जाने के समय में आज कल तेज बारिश ने सबकी नींदें उड़ाई हुई हैं। अगर बात करें सिर्फ यूपी की राजधानी की तो लखनऊ में मूसलाधार बारिश से घरों में पानी घुस गया है। जबकि कई जगहों पर जलजमाव देखा जा रहा है। कई जगहों पर तो सड़क धंसने की खबर भी सामने आ रही है। 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते शहर पानी-पानी हो गया है। बारिश बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी के चलते आज डीएम ने सभी स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किए थे।

स्कूल बंद रखने के आदेश जारी

जानकारी के मुताबिक, यूपी की राजधानी में भारी बारिश से हालात इतने खराब हो गए हैं कि कलेक्‍ट्रेट से लेकर वीआईपी सड़कों तक पर पानी भर गया है। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने शुक्रवार 16 सितंबर को लखनऊ के सारे स्‍कूल बंद रखने का आदेश दिया है। शुक्रवार तड़के जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 12 तक के सभी निजी और सरकारी स्‍कूल बंद रहेंगे। विश्‍वविद्यालयों और अन्‍य उच्‍च शिक्षण संस्‍थाओं को भी सलाह दी गई है। विश्‍वविद्यालयों में अवकाश का निर्णय कुलपति अपने स्‍तर पर लेंगे।

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

बता दें कि बिगड़े हालातों के मद्देनजर मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज सुबह शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज जानकीपुरम, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, रिवरफ्रंट कॉलोनी आदि स्थानों का दौरा कर अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए हैं। बारिश को देखते हुए मंडलायुक्त रोशन जैकब ने लखनऊ के रहने वाले लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

जरूरत पड़ने पर टॉल फ्री नंबर 1533 अथवा 9151055671 /9151055672/ 915105673 पर फोन कर मदद मांगी जा सकती है। प्रशासन ने लोगों से कहा कि बिना वजह घर से बाहर न निकलें। किसी भी अप्रिय घटना या फिर दुर्घटना होने की संभावना पर हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत फोन करें।

इन शहरों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कहा है कि श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर रोड, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, बदायूं और जालौन में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरदोई, फरुर्खाबाद, कन्नौज, कासगंज, एटा, मैनपुरी, शहजहांपुर और आसपास के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )