बुलंदशहर: मेस के भोजन की गुणवत्ता परखने पहुंचे SSP, संचालक को दिया सख्त निर्देश, कहा- खाने में नहीं होनी चाहिए कोई कमी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जनपद में पुलिसकर्मियों को मिल रहे खाने की गुणवत्ता जांचने के लिए एसएसपी श्लोक कुमार (SSP Shlok Kumar) मेस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद खाने की गुणवत्ता परखी। यही नहीं, पुलिस लाइन (Police Line) में चलने वाली मेस (Mess) में उन्होंने खाना बनाने वाले कुक से भी बातचीत की।

भगोने में चमचा चलाकर परखी सब्जी की गुणवत्ता

इसके अलावा एसएसपी ने भगोने में चमचा चलाकर सब्जी की गुणवत्ता जांची। दरअसल, अन्य जनपदों में मेस के भोजन की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों के बाद अचानक एसएसपी श्लोक कुमार पुलिस लाइन की मेस में पहुंचे। एसएसपी ने मेस संचालक को खाना बेहतर बनाये रखने का भी निर्देश दिया। जिससे पुलिस कर्मियों को सही भोजन मिल सके।

Also Read: बरेली: संदिग्ध हालात में महिला सिपाही की मौत, शरीर पर गंभीर चोटों के निशान

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मेस संचालक को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि खाने की गुणवत्ता बेहतर बनी रहनी चाहिए। बता दें कि बीते दिनों फिरोजाबाद में मेस के खाने को लेकर वायरल हुए सिपाही के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सिपाही ने खाने की गुणवत्ता को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। इसके बाद मैनपुरी के एसपी ने पुलिस लाइन पहुंचकर खाने की गुणवता जांची थी।

Also Read : कभी तू जूली लगती है, कभी तू चांदनी लगती है…गाने पर महराजगंज के CO का वीडियो वायरल, SP ने बैठाई जांच

उन्होंने वहां पर देखा कि जवानों को कच्ची रोटियां परोसी जा रही थी और दाल में पानी ही दिखाई दे रहा था। मैनपुरी एसपी कमलेश दीक्षित ने नाराजगी जताते हुए जमकर फटकार लगाई थी। एसपी ने रसोईया को समझाते हुए कहा था किजब मन से बनाया जाता है तो स्वाद भी होता है, ये सब अपने घरों से दूर रहकर यहां काम करते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )