इटावा : पेट्रोल पंप मालिक ने गोली मारकर की आत्महत्या, मुलायम परिवार के थे बेहद करीबी

यूपी के इटावा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मुलायम सिंह यादव के परिवार के बेहद करीबी रहे पेट्रोल पंप मालिक राजेश गुप्ता (55) ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर एसपी, सीओ, एसओ सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल डबल बैरल बंदूक कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है.

पुलिस ने कब्जे में लिया शव

जानकारी के मुताबिक, इटावा जिले के  थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मेहरा चुंगी पर लालाराम पेट्रोल पंप है. इसके मालिक राजेश गुप्ता थे. राजेश गुप्ता ने डबल बैरल बंदूक से पेट्रोल पंप के कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में परिजनों ने शव को इमरजेंसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया.

पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर कमरे को सील कर दिया है. शुरुआती पड़ताल में मामला आत्महत्या का स्पष्ट हो रहा है, इसके बावजूद भी पुलिस की गहनता के साथ में गहन पड़ताल चल रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता लगेगा.

मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहें हैं मृतक के पिता

पुलिस ने राजेश गुप्ता के रूम से सुसाइड नोट बरामद करने की कोशिश की है लेकिन कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आत्महत्या करने वाले रूम में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई है.

राजेश गुप्ता के पिता लाला रामप्रकाश गुप्ता मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे हैं. मूल रूप से सैफई के पास स्थित गींजा गांव के रहने वाले थे. राजेश गुप्ता का इटावा में बड़ा बिजनेस है. पेट्रोल पंप कोल्ड स्टोरेज के अलावा मोटर कार एजेंसी भी उनके परिवार के नाम है. राजेश गुप्ता के परिवार को इटावा में उद्योगपति की श्रेणी में शुमार किया जाता है

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )