Google New Tool: गूगल का ये फीचर आपकी सबसे बड़ी टेंशन कर देगा दूर, सर्च से हटा सकेंगे निजी जानकारी

अभी तक के समय में गूगल एप से अपनी निजी जानकारी को हटाना बेहद ही मुश्किल काम था. पर अभी हाल में लांच किए गए एक नए फीचर की वजह से ये बेहद आसान होने वाला है. दरअसल, यूजर्स की निजता को लेकर दुनियाभर में आलोचना झेलने के बाद गूगल ने सर्च से निजी जानकारी हटाने के लिए नया टूल पेश किया है. गूगल ने इस साल मई में अपनी सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया था और 21 सितंबर से ये फीचर लाइव हो गया है. एस फीचर की मदद से बेहद आसानी से कोई भी अपनी डिटेल को गूगल से हटा सकता है.

21 सितंबर से हुइ इस नए टूल की शुरूआत

21 सितंबर से ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ नाम के इस टूल के जरिये यूजर्स सीधे गूगल से मोबाइल नंबर, ईमेल और घर का पता समेत व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (पीआईआई) हटवाने का अनुरोध कर सकेंगे. हालांकि, शुरुआत में यह फीचर एंड्रॉयड पर चलने वाले गूगल एप का इस्तेमाल कर रहे कुछ लोगों के लिए ही उपलब्ध होगा.

ऐप में ऊपर दाईं तरफ प्रोफाइल पर क्लिक करने पर Results about you दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही गूगल आपको एक नए पेज पर ले जाएगा. यहां आप देख पाएंगे की आपसे जुड़ी निजी जानकारी जिसमें फ़ोन नंबर, घर का पता, ईमेल या अन्य PII शामिल हैं, उसको कैसे हटा सकते हैं.

अगर इस पेज पर आपको ऐसा कुछ भी नजर आता है जो संवेदनशील है और उसको नहीं दिखना चाहिए तो आप उस इनफॉर्मेशन पर क्लिक कर सकते हैं. क्लिक करते ही एक नया पॉप अप ओपन होगा जिसमें ‘Remove result’ का ऑप्शन स्क्रीन पर नजर आएगा. एक बार प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप उसको मॉनिटर भी कर सकते हैं. मसलन आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव्ड हुई है या अभी इन प्रोग्रेस है.

गूगल का नया अपडेट 

 

डिटेल हटाने के लिए देने होंगे कई सवालों के जबाव

डिटेल हटाने के लिए आपको कुछ बातों का जवाब जरूर देना होगा. जैसे आप ये इनफॉर्मेशन क्यों हटाना चाहते हैं. क्या ये आपकी निजी जानकारी है. क्या  इससे आपको कोई नुकसान हो रहा है. क्या गूगल पर दिख रही जानकारी गैर कानूनी है. ऐसे कुछ सवालों का जवाब देकर प्रोसेस पूरी हो जाएगी. अगर गूगल को लगता है कि आपकी रिक्वेस्ट वाजिब है तो वो अपने प्लैटफॉर्म से इसको हटा देगा.

ALSO READ : Tech News : तो क्या अब WhatsApp कॉलिंग के भी देने होंगे पैसे? जानिए किन बदलावों की है तैयारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )