बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार आज कल अपनी आगामी फिल्म रामसेतु की वजह सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है. जिसके बाद अब आज यानी कि 26 सितंबर की दोपहर 12 बजे फिल्म का टीजर रिलीज हो गया. टीजर आउट होने के बाद ऐसी फीलिंग आ रही है जैसे बड़े दिन बाद अक्षय कुमार लोगों को पसंद आने वाली फिल्म लेकर आए हैं. 3 फ्लॉप देने के बाद Ram Setu से फैंस और खुद अक्षय को बहुत उम्मीद हैं.
पहले एक्टर ने शेयर किया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, बीते दिन अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा के जन्मदिन पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था. सोमवार को भी उन्होंने फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट साझा की है. एक्टर ने राम सेतु का नया पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में अक्षय बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं और उनके आसपास तूफान जैसा सीन देखने को मिल रहा है. पोस्ट के शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “जुड़िए हमारे साथ और बनिए इस रोमांचक सफ़र का हिस्सा…राम सेतु की दुनिया भर में पहली झलक, आज दोपहर 12 बजे. क्या आप तैयार हैं ?” यहां देखें फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर,
अब सोशल मीडिया पर एक्टर ने शेयर किया टीजर
वहीं अब एक्टर ने सोमवार को फैंस की उत्सुकता बढ़ाते फिल्म का टीजर कर दिया है, जिसमें अक्षय अपनी टीम के साथ मिलकर राम सेतु को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी के साथ टीजर में एक्शन सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं और अक्षय एक बार फिर धमाकेदार स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. टीजर में असली राम सेतु के दृश्यों को भी दर्शाया गया है.उन्होंने सोशल मीडिया पर टीजर को साझा करते हुए लिखा, “राम सेतु की पहली झलक…सिर्फ आपके लिए. बहुत प्यार से बनाया है, उम्मीद है आपको पसंद आएगा..बताना ज़रूर”. फिल्म 25 अक्टूबर दुनिया भर के सिनेमाघरों में.”
राम सेतु की पहली झलक…just for you. Made this with a lot of love, hope you like it. बताना ज़रूर #RamSetu. October 25th. Only in Theatres worldwide.https://t.co/Ws7MImRmLA
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 26, 2022
हाल ही में तीन फिल्में हुईं फ्लॉप
बता दें कि, इस साल अक्षय कुमार की अब तक तीन फिल्में थिएटर में रिलीज हो चुकी हैं. इनमें बच्चन पांडे, पृथ्वीराज और रक्षाबंधन शामिल हैं. हालांकि, तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. जिसक वजह से अब अक्षय को राम सेतु से काफी उम्मीदें है.