भारत में मुस्लिमों पर जुल्म की झूठी कहानी सुनाकर चंदा जुटाता है PFI, पूछताछ में प्रचारक शफीक ने उगले कई राज

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के प्रचारक और सक्रिय सदस्य खाड़ी देशों से जकात का पैसा जुटाते हैं। इसके लिए वहां के अमीर कारोबारियों को भारत में मुस्लिमों पर जुल्म की झूठी कहानी सुनाते हैं और फिर उन्हीं रुपयों से भारत में आतंक की पाठशाला चलाते हैं। पीएफआई यहां गरीबों की पढ़ाई और बीमारी के नाम पर मदद कर नेटवर्क मजबूत कर रहा है।

पीएफआई के प्रचारक ने खोले कई राज

केरल के कोझिकोड से ईडी के चंगुल में फंसे पीएफआई के प्रचारक शफीक पाएथ ने पूछताछ के दौरान इसका खुलासा किया है। शफीक से ईडी के हजरतगंज स्थित कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। शफीक की रिमांड तीन अक्टूबर को खत्म होगी। पता चला है कि पीएफआई के लिए फंड जुटाने का काम रिहैब इंडिया फाउंडेशन करता है।

Also Read: PFI पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने लगाया 5 साल का बैन, सहयोगी संगठनों पर भी शिकंजा

यही फाउंडेशन ही शफीक को पैसे देता था, जिसे उसने लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों के अलावा दिल्ली और भारत-नेपाल सीमा के इलाकों में संगठन को मजबूत करने के लिए खर्च किया। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक फाउंडेशन के जरिए आए पैसे को धार्मिक संस्थानों में लगाया जा रहा है, जहां धर्म के नाम पर जिहाद का संदेश दिया जाता है।

इन पैसों से जरूरतमंदों को लालच देकर धर्मांतरण व लव जिहाद कराई जा रही है। ईडी को शफीक से पीएफआई का नेटवर्क खाड़ी देशों से जुड़े होने की जानकारी मिली है। शफीक विदेशियों को भी संगठन से जोड़ने का काम कर रहा था।

Also Read: UP के 26 जिलों में PFI के ठिकानों पर छापेमारी, 57 लोग गिरफ्तार, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले- प्रदेश में नहीं होने देंगे गैर कानूनी गतिविधि

250 व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए करता था प्रचार

ईडी के सूत्रों के अनुसार, शफीक गल्फ तेजस डेली नाम के अखबार के जरिए लोगों को धार्मिक उन्माद के लिए भड़का रहा था। वर्ष 2018 में इस अखबार पर बैन लगने के बाद उसने करीब 250 व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पीएफआई का प्रचार कर शुरू किया।

अब तक की जांच में पता चला है कि खाड़ी देशों से भेजी गई रकम से ही हाथरस कांड के बाद यूपी में माहौल बिगाड़ने की साजिश हुई थी। गल्फ तेजस डेली केरल में प्रकाशित होने वाले तेजस अखबार का हिस्सा है। इसी के पहचान पत्र पर सिद्दीक कप्पन हाथरस कांड की कवरेज करने आया था।

Also Read: लखनऊ: PFI का तीसरा सदस्य मो. अब्दुल माजिद गिरफ्तार, प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद के लेन-देन का करता था काम

अब धाबी के रेस्टोरेंट से आ रहा हवाला का पैसा

वहीं, एनआईए के सूत्रों के अनुसार, शफीक को उसके अखबार का निदेशक विदेश से आने वाला पैसा देता था। पिछले दिनों गिरफ्तार पीएफआई के सदस्य अब्दुल रजाक बीपी ने सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में खुलासा किया था कि वह अबू धाबी के दरबार रेस्टोरेंट से हवाला के जरिए पैसे लेता था। यह रेस्टोरेंट उसका भाई चलाता है। रजाक भी तेजस अखबार से जुड़ा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )