टेलीविजन के मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस के नए सीजन के लिए अब जल्द ही दर्शकों को इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही चैनल ने शो के सीजन 16 का टीजर जारी कर दिया था. जिसके बाद ये सामने आया कि, 1 अक्टूबर से ऑन एयर होगा. प्रोमो में सलमान खान ने बताया था कि इस बार शो की 15 साल की परंपरा टूटेगी और खुद बिग बॉस भी गेम खेलते नजर आएंगे. अब धीरे धीरे शो में आने वाले सदस्यों के नामों का खुलासा होना शुरू हो गया है. शो के होस्ट सलमान खान ने लाइव इवेंट के जरिए शो के अगले कंटेस्टेंट्स का नाम रिवील किया है. इइवेंट में एक कंटेस्टेंट का नाम कन्फर्म कर दिया गया है. इस बार बिग बॉस 16 में यूट्यूबर अब्दुल राज़िक (Abdul Razik) भी शामिल होने वाले हैं.
इवेंट में हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर बिग-बॉस 16 लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फैंस नये सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये तो कन्फर्म हो गया है कि इस बार बिग-बॉस में मशहूर यूट्यूबर अब्दुल राजिक भी बतौर कंटेस्टेंट नज़र आएंगे. अब्दुल बिग बॉस हाउस में क्या कमाल दिखाते हैं ये तो शो प्रीमियर होने के बाद ही पता चलेगा.
बता दें कि, अब्दुल सलमान खान की फिल्म कभी भाई कभी जान में भी काम कर रहे हैं. इस मौके पर अब्दुल ने कहा- “मैं बिग बॉस हाउस में जाने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं, मुझे सपोर्ट करें Abdul Razik.” इससे पहले शो के दो कंफर्म कंटेस्टेट्स के नाम का खुलासा हो चुका है. ये हैं ‘इमली’ फेम टीवी अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर जो बिग बॉस हाउस में जलवा बिखेंगे. दूसरे टीवी अभिनेता गौतम विज सिंह हैं, बिग बॉस के लिए गौतम के चेहरे से भी नकाब हट चुका है.
इस बार भी आएंगे सीनियर्स
शो के करीबी सूत्र की कि ‘बिग बॉस 16’ में भी कंटेस्टेंट्स को ग्रिल करने के लिए पिछले सालों की तरह ‘तूफानी सीनियर्स’ होंगे. सूत्र ने यह भी बताया कि मेकर्स ने बिग बॉस के 5 पूर्व कंटेंस्टेंट से संपर्क किया है जो फ्रेशर्स की कमान संभालेंगे. लेकिन इस बार वह सीनियर्स के साथ-साथ विलेन के तौर पर एंट्री करेंगे.
इस बार के कॉन्सेप्ट के आधार पर पूर्व कंटेस्टेंट्स ‘ट्राइबल लीडर’ और ‘तूफानी सीनियर्स’ बनेंगे. जिन्हें हमने पिछले सीजन में देखा था. पैपराजी विरल भयानी ने अपनी पोस्ट में 2 पूर्व कंटेस्टेंट्स के नाम को रिवील किया है. ये दो पूर्व कंटेस्टेंट्स हिना खान और करण कुंद्रा हैं. हिना खान ‘बिग बॉस 11’ की रनर अप रहे चुकी हैं. जबकि करण कुंद्रा 15 के फाइनलिस्ट थे.
Also Read : Bigg Boss 16 : नए सीजन में घर में एंट्री कर सकते हैं ये पुराने सदस्य, निभा सकते हैं विलेन का किरदार