उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद के मसूरी थाना क्षेत्र के इकला स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हिंदू बनकर घुसे संदिग्ध युवक आस मोहम्मद (Aas Mohammad) को बीते दिनों विदेशी पिस्टल और चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अब इस मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। मामले की जांच में पता चला है कि आस मोहम्मद लव जिहाद (Love Jihad) की साजिश से जुड़ा रहा है। इसके लिए उसने हैदराबाद, देवबंद और कांधला समेत अन्य जगहों से ट्रेनिंग ली। यही नहीं, आरोपी आस मोहम्मद के कई कट्टरपंथी संगठनों से भी जुड़े होने की आशंका है।
नाम बदलकर हिंदू युवतियों को बनाता है शिकार
जांच के बाद यह माना जा रहा है कि आरोपी ने जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि की हत्या की साजिश रची थी। इसी इरादे से वह मंदिर में हथियार लेकर घुसा था। पुलिस ने जांच में यह भी पाया कि आरोपित नाम बदलकर हिंदू युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता है और उनका शोषण करता है। इतना ही नहीं, वह लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवाओं को उकसाता था।
नोएडा की युवती हो चुकी है आस मोहम्मद का शिकार
जानकारी के अनुसार, नोएडा की एक युवती आस मोहम्मद के साजिश का शिकार हो चुकी है। आस मोहम्मद ने हिंदू बनकर पहले युवती से दोस्ती की और फिर अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ संबंध बनाए। असलियत पता चलने पर जब युवती ने विरोध किया तो आस मोहम्मद ने उसे धमकी भी दी थी। हाल में ही स्वजन ने युवती की शादी गैर मुस्लिम युवक के साथ कराई है। जांच की जा रही है कि आस मोहम्मद ने ऐसी कितनी युवतियों को लव जिहाद के जाल में फंसाया।
आस मोहम्मद का कथित गुरू है सलीम
पता चला है कि आस मोहम्मद अपने कथित गुरू सलीम के साथ कई जिलों व प्रदेशों में गया था। यहां उसे विभिन्न कट्टरपंथी संगठनों के लोगों से मिलवाया गया। सलीम ने आस मोहम्मद को शामली के कांधला व देवबंद बुलाया और लव जिहाद व हिंदू धर्मगुरुओं की हत्या के लिए उकसाया। हैदराबाद व अलीगढ़ में भी सलीम ने ही उसे संगठन के लोगों से मिलवाया था और हथियार चलाने, रेकी, लव जिहाद समेत अन्य ट्रेनिंग दी गईं थीं।
पूछताछ में पता चला है कि जिस मुस्लिम संगठन से आस मोहम्मद का गुरु सलीम जुड़ा है। उसके कार्यालयों पर हथियारों का जखीरा है। आस मोहम्मद को हथियार देने के बाद सलीम ने उससे कहा था कि यदि और हथियारों की जरूरत पड़े तो वह कांधला, देवबंद, अलीगढ़ या अन्य किसी आफिस से ले सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )