राखी सावंत को इंड्रस्टी की कंट्रोवर्सी क्वीन कहा जाता है। वो आए दिन किसी न किसी बयान की वजह से सुर्खियों में घिरी रहती हैं। हाल ही में में उन्हें मीडिया से साजिद खान के बारे में बात करते हुए देखा गया। इस दौरान वो साजिद खान को सपोर्ट करती दिखीं। बड़ी बात ये है जब राखी मीडिया से बात कर रही थी तब उनके बॉयफ्रेंड आदिल पीछे खड़े अपनी हंसी को कंट्रोल कर रहे थे। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
राखी ने कहा कुछ ऐसा
जानकारी के मुताबिक, मीडिया से बात करते हुए राखी सावंत ने कहा कि, ये जानबूझकर पब्लिसिटी स्टंट करना चाहते हैं। साजिद खान मेरा कोई नहीं लगता। लेकिन इंसानियत के नाते उसे जिंदगी जी लेने दो यार। वरना वो बंदा आत्महत्या कर लेगा। अगर देश की तरफ से उसे इतनी नफरत मिलेगी, बंदा आत्महत्या कर लेगा। उसे जीने दो प्लीज।’
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) October 11, 2022
राखी बोलती हैं कि साजिद खान चार साल सजा भुगत चुका है। किसी ने भी उसके साथ काम नहीं किया। अब वह अपनी जिंदगी को आजमाने के लिए बिग बॉस गया है और बिग बॉस ऐसे कॉन्ट्रोवर्शियल लोगों को ही लेते हैं। अगर मैं बिग बॉस में गई तो मैं साजिद खान से सच में सच-सच सवाल पूछूंगी कि क्या उसने सचमुच ऐसा किया है या नहीं? या उस पर सिर्फ इल्जाम लगाए गए हैं।
प्लीज आप उसे बख्श दो। उसे नई जिंदगी जीने दो। नहीं तो एक बंदा सबके प्रेशर में आकर आत्महत्या कर लेगा। मुझे साजिद खान के लिए तकलीफ हो रही है। वो मेरा ना भाई लगता है ना कुछ लगता है। ना ही मैंने उसके साथ कोई काम किया है, लेकिन सब गंदी पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।’
लोगों ने लगाई क्लास
जब राखी साजिद खान का समर्थन कर रही थी तो पीछे खड़े आदिल अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने एक बार फिर राखी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इस वीडियो में कई यूजर्स ने राखी को ड्रामा बताया और आदिल को खुलकर हंसने की सलाह दे डाली।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )