उत्तराखंड में हथियार छीनने के बाद घेर कर हुआ था हमला, मुरादाबाद पुलिस के जवान ने सुनाई आपबीती

 

हाल ही में मुरादाबाद की एक टीम उत्तराखंड में एक खनन माफिया को पकड़ने गई थी। इस दौरान वहां पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हो गया। इस हमले में हुई फायरिंग में एक महिला ने अपनी जान गंवाई और साथ ही 5 पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए। जब घायल पुलिसकर्मियों को मुरादाबाद लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल पुलिसकर्मी ने हमले की आपबीती अफसरों को बताई है। पुलिसकर्मियों के मुताबिक उन्हें कमरे में बंद करके मारा पीटा गया। जान बचाकर भागने तक का समय नहीं दिया गया।

घायल पुलिसकर्मियों ने सुनाई आपबीती

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों संगम, अनिल और सुमित राठी ने हमले की आपबीती बयां की है। उन्होंने अफसरों को बताया कि हमारी टीम जफर की तलाश में जुटी थी। वह ठाकुरद्वारा के पास मौजूद था इसी दौरान उनकी घेराबंदी की तो वह बाइक दौड़ते हुए ठाकुरद्वारा से करीब आठ किलोमीटर दूर भरतपुर स्थित फार्म हाउस में पहुंच गए। उसके शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग जुट गए। उन्होंने गेट बंद कर लिया और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी।

छीने पुलिसकर्मियों के हथियार

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हमारे हथियार छीन लिए। हमने वहां से भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने फायरिंग कर दी। हमें अपनी जान बचाने को हथियार भी चलाने का मौका नहीं मिला। हमारे साथी शिव कुमार और राहुल को गोली लगने से घायल हो गए। हमारे ऊपर भी लाठी डंडों से हमला किया गया। हमारी गाड़ी में लगाने ने आग लगाने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से वहां से हमने अपनी जान बचाई।

कई धाराओं में केस दर्ज

गौरतलब है कि उधमसिंह नगर जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में पचास हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने गई मुरादाबाद पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में 5 एसओजी के जवान घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। पांच जवानों में से 3 की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद अब मौके पर भरी पुलिस फोर्स मौजूद है। उत्तराखंड के डीआईजी ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए 6 गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है।

Also Read: UP : 6 महीने में 5 महिला सिपाहियों ने की आत्महत्या, डिप्रेशन का शिकार या वर्क प्रेशर?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )