AIMIM के नेतागण आए दिन कुछ न कुछ ऐसा विवादित बयान देते हैं, जिस वजह से वो सुर्खियों में आ जाते हैं। हाल ही में संभल जिले में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने अन्य धर्म के व्यक्तियों की शादियों को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिस वजह से उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि शौकत अली ने कहा कि मेरा बयान धर्म विशेष को लेकर नहीं था, बल्कि जो ऐसा करते हैं उनके लिए था।
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बयान
जानकारी के मुताबिक, AIMIM के यूपी अध्यक्ष शौकत अली ने संभल में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि हम तीन शादियां करते हैं। अगर हम तीन शादियां करते भी हैं तो तीनों पत्नियों को समाज में इज्जत भी दिलाते हैं। दूसरे धर्म पर तंज करते हुए शौकत अली ने कहा कि लेकिन तुम लोग एक शादी करके तीन अन्य महिलाओं से संबंध रखते हो। न तो पत्नी को ही इज्जत देते हो, न उन अन्य महिलाओं को। उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी पत्नियों को रखते हैं, इज्जत देते हैं और राशन कार्ड में अपने बच्चों के नाम भी डलवाते हैं।
इसके साथ ही शौकत अली ने हिजाब बैन के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि देश में किसे क्या पहनना है, यह संविधान तय करेगा न कि हिंदुत्व लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसे मुद्दे उठाकर देश को तोड़ने का काम कर रही है। बीजेपी पर हमलावर होते हुए शौकत अली ने कहा कि मुसलमानों पर निशाना साधा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मदरसा, लिंचिंग, वक्फ और हिजाब जैसे मुद्दे इसलिए उठाए जा रहे हैं क्योंकि हमें टारगेट करना ज्यादा आसान है।
एसपी ने दी कार्रवाई की जानकारी
इस मामले में हुई कार्रवाई के बारे में बताते हुए संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि आजमगढ़ निवासी शौकत अली द्वारा एक निजी कार्यक्रम में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की बात कही गयी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। एसपी ने कहा कि कोई किसी भी प्रकार की बयानबाजी, जिससे धार्मिक सौहार्द बिगड़ने की नौबत आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस वायरल वीडियो को लेकर अर्चित अग्रवाल की दी गयी तहरीर के आधार पर शौकत अली और कार्यक्रम के दो आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 295 ए (धार्मिक आस्था का अपमान करना) और धारा 188 ( लोक सेवक द्वारा विधिवत रूप से जारी आदेश की अवज्ञा) के तहत संभल कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।