पूर्व सपा मंत्री का विवादित बयान- वायु सेना ने नहीं की कोई स्ट्राइक, भाजपा ने पाक के साथ मिलकर खाली मकान में गिरवाया बम

मंगलवार को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ने पीओके समेत पाकिस्तान के भीतर घुसकर जैश-ए -मुहम्मद के आतंकी शिविरों को तहस-नहस कर दिया. वायुसेना की इस एयर स्ट्राइक ने करीब 400 आतंकियों को मार गिराया. आतंक के खिलाफ इस एयर स्ट्राइक पर पूरा देश वीर जवानों के शौर्य को सलाम कर जश्न मना रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश के गोंडा से समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री ने इसे लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया है.


विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने कहा कि, मुझे पता था कि भाजपा वाले पाकिस्तान से बात कर वहां कुछ जगहों पर मकान खाली कराएंगे, फिर वहां हमले करेंगे. ये भाजपा वाले झूठे हैं, वायुसेना ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की है.


सपा पूर्व मंत्री ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक कोई आज से हो रही है, ये तो 10 दिन पहले से पता था कि ये (मोदी सरकार) पाकिस्तान से बात करके कोई मकान खाली कराकर 2 बम दगवा देंगे और कह देंगे सबको मार दिए. ये झूठे लोग हैं. आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं.


बता दें कि भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पीओके में घुसकर 12 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए बमबारी की.


भारतीय वायुसेना ने 12 ‘मिराज 2000’ (Mirage 2000) फाइटर प्लेन LOC क्रॉस करके पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुए और ताबड़तोड़ 1000 से ज्यादा बम गिराए. इस कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद के कई ट्रेनिंग कैंप तबाह हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने आतंकियों के कैंप को भारतीय सीमा से पीछे कर लिया था, जिसके चलते भारतीय वायुसेना ने फाइटर प्लेन की मदद से उन्हें तबाह किया है.



Also Read: रात जागकर वायुसेना के ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे PM मोदी, पहले सर्जिकल स्ट्राइक के समय भी किया था ऐसा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )