भारत की पाक को दो टूक, खबरदार हमारे पायलट को आंच न आए

भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी के अंदर आकर हिमाकत करने की नाकाम कोशिश की है. लेकिन इस संघर्ष के दौरान एक भारतीय पायलट पाकिस्तान के चंगुल में फंस गया है, जिस पर उसने जुल्म शुरू कर दिए हैं. पाकिस्तानियों की तरफ से सोशल मीडिया में भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन के साथ मारपीट व अभद्रता के वीडियो जारी किए गए हैं, जिस पर भारत सरकार ने आपत्ति दर्ज कराई है.


भारत ने कहा है कि पायलट को कोई भी नुकसान न पहुंचाया जाए. भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के घायल कर्मी को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर अशोभनीय तरीके से दिखाए जाने की निन्दा करता है.


बता दें कि बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों को खदेड़ने गया भारतीय वायुसेना का एक विमान लापता है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक विमान और एक पायलट लापता है. पाकिस्तान ने कहा है कि यह पायलट उसकी हिरासत में है. साथ ही पायलट के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, जिस पर भारत ने सख्त ऐतराज जताया है.


पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उसने ‘मात्र एक’ भारतीय पायलट को गिरफ्तार किया है. इससे पहले उसने कहा था कि भारतीय वायुसेना के दो पायलट उसकी हिरासत में है.


Also Read: पाकिस्तान के शेयर बाजार में हाहाकार, कुछ ही मिनटों में करोड़ों डूबे, कंगाली की राह पर निवेशक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )