उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) जनपद में जितेंद्र नाम के एक शख्स के साथ भीड़ द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित जितेंद्र ने वीडियो जारी कर भीड़ में शामिल आरोपियों के मुस्लिम समुदाय से होने की जानकारी दी है। वहीं, पुलिस ने जितेंद्र की तहरीर पर 10-15 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी का नाम हेयर कटिंग सैलून मालिक अशरफ बताया जा रहा है।
बाइक टकराने पर हुई थी कहासुनी
पूरा मामला बीते मंगलवार की शाम 6 बजे का है। पीड़ित जितेंद्र ने घटना के अगले दिन 2 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जितेंद्र ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र गंजडुण्डवारा की है। जितेंद्र गाजियाबाद की एक कृषि कंपनी में काम करते हैं और कासगंज क्षेत्र में कार्यरत हैं। घटना के दिन वो अपनी कंपनी के कलेक्शन के लिए गणेशपुर फाटक की तरफ बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान उसकी बाइक सामने से आ रहे एक व्यक्ति से टकरा गई। इसके बाद दोनों में कुछ कहासुनी हुई।
भीड़ के साथ आरोपी ने किया हमला
जितेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया कि विवाद करने वाले व्यक्ति ने थोड़ी देर बाद देख लेने की धमकी दी और फिर चला गया। इसके बाद जैसे ही जितेंद्र अपने डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान के अंदर गए, वैसे ही विवाद करने वाला शख्स 10-15 लोगों की भीड़ लेकर दुकान में घुस गया। इस दौरान जितेंद्र ने दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन भीड़ ने उसे तोड़ दिया। इसके बाद अंदर घुसे हमलावरों ने जितेंद्र को डंडों व बेल्टों से जमकर मारा और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
UP कासगंज में दुकान में घुस कर जितेन्द्र सिंह की मॉब लिंचिंग करते सुपर शांतिप्रिय और जन्मजात धर्मनिरपेक्ष वर्ग वाले भैयाजी के वोटर.
थाना- गंजडुडवारा@kasganjpolice द्वारा अभी तक सिर्फ अज्ञात में FIR.@adgzoneagra @rangealigarh @Uppolice @dgpup @PrashantK_IPS90 @CMOfficeUP pic.twitter.com/Y2UqFwMbHE
— Rahul Pandey (Journalist) (@STVRahul) November 4, 2022
हमला करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग
पीड़ित जितेंद्र ने अपनी शिकायत में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ हमलावर एक दुकान में घुसकर एक युवक से मारपीट कर रहे हैं। जितेंद्र के अनुसार, यह वीडियो उनपर हुए हमले का है। इस बीच जितेंद्र ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन पर हमला करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग थे। उन्होंने वीडियो में खुद के लिए न्याय की अपील की है।
हमलावरों में शकील नाम का व्यक्ति भी शामिल
पीड़ित ने बताया कि हमले में शकील नाम का एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था, जिसे लोग ठेकेदार नाम से बुलाते हैं। जितेंद्र ने हमें बताया कि जिस अंदाज़ में गेट को तोड़ कर अंदर भीड़ घुसी थी, उससे एक बार ऐसा लगा कि हमलावर उन्हें मार ही डालेंगे। जितेंद्र के मुताबिक, दुकान मालिक लगभग 71 वर्षीय बुजुर्ग ने बीच बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी एकाध बेल्ट लग गए थे। इसी के साथ जितेंद्र ने हमें बताया कि इस पूरी अफरातफरी में दुकान मालिक का काफी सामान भी टूट-फूट गया था।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मामले में पुलिस ने जितेंद्र के हमलावरों पर आईपीसी की धारा 147, 323, 452, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों की तलाश की जा रही है। बता दें कि 26 जनवरी, 2008 को कासगंज में तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान चंदन गुप्ता नामक हिन्दू युवक की मुस्लिम भीड़ ने हत्या कर दी थी। तब ये मामला लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )