यूपी: सड़क हादसे में हुई थाना प्रभारी की मौत, अब पांच दिन बाद पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर प्रदेश में सीतापुर (Sitapur) जनपद के सकरन थानाध्यक्ष 38 वर्षीय मनीष सिंह (SO Manish Singh) निवासी इशापुर बिंदकी जिला फतेहपुर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. अब हादसे के पांच दिन बाद मृतक थानाध्यक्ष की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ गंगाघाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, थानाध्यक्ष मनीष सिंह की बीते गुरुवार को झांसी कोर्ट में पेशी थी. जिले में तैनाती के दौरान मामले में उन्हें साक्ष्य देना था. बुधवार की देर शाम वह आरक्षी प्रशांत के साथ कार से झांसी के लिए निकले थे. कार आरक्षी प्रशांत चला रहा था. फतेहपुर के ईशापुर-बिंदकी निवासी एसओ मनीष सिंह कार में पीछे की सीट पर बैठे थे. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जाजमऊ चौकी क्षेत्र के हाईवे स्थित कल्लूपुरवा गांव के सामने ट्रेलर और कार में सीधी भिड़ंत होने के बाद मनीष सिंह की मौत हो गई थी. वहीं प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया था.

जल्द अरेस्ट होगा आरोपी

घटना के पांच दिन बाद मृतक थानाध्यक्ष की पत्नी नीतू वर्मा ने गंगाघाट कोतवाली पुलिस को डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दी है. इस पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. गंगाघाट कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि डंपर चालक को पकड़ने के लिये टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाये.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )