उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक दिव्यांग व्यक्ति का शव सड़क किनारे कूड़े के ढेर पर लड़कियां रखकर फूंक दिया जो लावारिसा था। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले युवक की लाश नाले में पड़ी मिली थी।
ऐतराज जताने पर राहगीरों को हड़का कर भगाया
इस पूरी घटना पर सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि इस समय मैं बाहर आया हुआ हूं, मुझे इसकी जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि कल ही मैं पूरे मामले को दिखवाता हूं, जांच के साथ-साथ इस मामले में कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, जब उधर से गुजरने वाले राहगीरों ने इसपर ऐतराज जताया तो अंतिम संस्कार कराने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन्हें कानूनी हड़का कर भगा दिया।
Also Read: यूपी: छुट्टी नहीं मिलने से परेशान पुलिस कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 26 फरवरी की सुबह लावेला चौक से कचहरी चौराहा मार्ग पर टीचर्स कॉलोनी के सामने नाले में एक दिव्यांग युवक का शव मिला था, उसकी जेब से एक आधार कार्ड बरामद किया गया था। जिस पर रिंकू पुत्र दीनदयाल निवासी कुंवरगांव लिखा था। पुलिस ने पूरे कुंवरगांव में उसकी पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
ऐसे में पुलिस ने दिव्यांग युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं, शुक्रवार को मोर्चरी हाउस में शव रखे 72 घंटे पूरे हो गए थे जिसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने दोपहर के बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए थाने से दो कांस्टेबल गए थे। पोस्टमार्टम के बाद दोनों सिपाही शव को पोस्टमार्टम हाउस के पीछे और एसएसपी कार्यालय के सामने जानी वाली सड़क पर ले गए।
इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस पर रहने वाले व्यक्ति ने उस शव को सड़क किनारे कूड़े के ढेर पर रखा और उसके ऊपर कुछ लकड़िया और उपले रख दिए। इसके बाद केरोसिन डालकर उसमें आग लगा दी। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों ने लाश जलाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इधर से लोग हर समय आते-जाते हैं, कुछ दूरी पर लोगों के घर भी हैं, लाश जलाने की बात सुनकर उनके बच्चे तक डर जाते हैं। इस पर सिपाहियों ने उन्हें हड़काकर भगा दिया और दिव्यांग युवक का शव जलाकर चले गए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )