हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली कोमल शर्मा के साथ फेसबुक पर हिंदू बनकर प्रेमजाल में फंसाने (Love Jihad) और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी समीर अहमद (Accused Sameer Ahmad) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शामली (Shamli) के झिंझाना कस्बा के मोहल्ला होसंगपुर का निवासी है।
संदीप बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया
आरोपी समीर अहमद ने पांच साल पहले यमुनानगर की कोमल शर्मा से फेसबुक पर संदीप बनकर दोस्ती की थी और उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद आरोपी ने उससे शादी कर ली थी और आगरा समेत कई पर्यटन स्थलों पर घूमने भी गया था। समीर और कोमल शर्मा चार साल तक दिल्ली में साथ रहे।
एक साल पहले जब कोमल शर्मा को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है तो वह यमुनानगर जाकर रहने लगी थी। एसएसपी अभिषेक ने बताया कि इस प्रकरण में मंगलवार को आरोपित समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार रात में आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब गुरुवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
डीएम को सौंपा था शिकायती पत्र
इससे पहले सोमवार एक महिला ने शामली कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम जसजीत कौर को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें महिला ने अपना नाम लक्ष्मी उर्फ गीता निवासी तारापुरी कालोनी, यमुनानगर (हरियाणा) बताया था। आरोप था कि उसकी ननद कोमल शर्मा के साथ झिंझाना के मोहल्ला होसंगपुर निवासी समीर अहमद ने पांच साल पहले संदीप नाम से फेसबुक पर दोस्ती की, फिर प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर ली।
चार साल तक दोनों दिल्ली में साथ रहे लेकिन एक साल पहले समीर ने कोमल को छोड़ दिया। आरोप है कि कोमल से समीर ने रुपये भी लिए थे, उसका भी विवाद था। इसके बाद कोमल यमुनानगर आकर रहने लगी। लक्ष्मी उर्फ गीता ने बताया था कि समीर के उत्पीड़न से तंग आकर कोमल ने आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट भी लिखा था।
लक्ष्मी उर्फ गीता ही कोमल शर्मा
वहीं, मंगलवार को पुलिस ने मामले में पड़ताल की। लक्ष्मी उर्फ गीता ने शिकायती पत्र पर जो मोबाइल नंबर लिखा था, उस पर संपर्क करने के बाद पुलिस यमुनानगर पहुंची और फरकपुर थाना पुलिस को साथ लेकर तारापुरी कालोनी में महिला के घर पहुंच गई। पुलिस को वहां पता चला कि लक्ष्मी उर्फ गीता ही कोमल शर्मा है। उसने कोमल शर्मा द्वारा आत्महत्या करने की झूठी कहानी बताई थी और खुद ही भाभी लक्ष्मी उर्फ गीता के नाम से शिकायती पत्र दिया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )