ट्विटर की कमान जब से एलन मस्क ने संभाली है, तब से वो कुछ न कुछ बदलाव हो रहा है. आए दिन कंपनी की तरफ से तरह तरह के ऐलान किए जा रहे हैं. जिस वजह से अभी तक ट्विटर ने करीब दस लाख यूजर्स को खो दिया है. ऐसे में अगर आप भी सोशल मीडिया ऐप को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं, तो आप अपने iPhone या एंड्रॉयड फोन से Twitter की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते हैं. आज की खबर में हम आपको इसी की जानकारी देने वाले हैं, कि आप कैसे अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.
आईफोन या एंड्रॉयड पर अपना ट्विटर अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट करें
1. सबसे पहले अपने iPhone या Android पर ट्विटर ऐप ओपन करें.
2. अब ऊपरी की ओर बाएं कोने में अपनी प्रोफाइल पिक पर टैप करें और सेटिंग्स और सपोर्ट का विकल्प चुनें.
3. यहां सेटिंग्स और प्राइवेसी पर क्लिक करें.
4. सेटिंग्स के टॉर पर अपने अकाउंट को टैप करें.
5. पेज के निचले भाग में दिए डीएक्टिवेट ऑप्शन तक स्क्रॉल करें.
6- अब यहां डीएक्टिवेट पर टैप करें.
7- अपना पासवर्ड दर्ज करें और एक आखिरी बार डीएक्टिवेट पर टैप करें.
डेस्कटॉप पर अपना ट्विटर अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट करें
1. सबसे पहले ट्विटर वेबसाइट पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
2. यहां ट्विटर होमपेज के बाईं ओर स्थित मेनू में दिए More विकल्प पर क्लिक करें.
3. पॉप-अप में सेटिंग्स और सपोर्ट चुनें.
4. अब सेटिंग्स और सपोर्ट ड्रॉप-डाउन मेनू में जाए और सेटिंग्स और प्राइवेसी चुनें.
5. इसके बाद सेटिंग मेनू के टॉप पर दिए अपने अकाउंट पर क्लिक करें.
6. मेनू के नीचे Deactivate your account पर क्लिक करें.
7. अब पेज के नीचे Deactivate पर क्लिक करें.
8. अब अपना पासवर्ड डालें और अकाउंट डीएक्टिव पर क्लिक करें.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )