राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 वर्षीय श्रद्धा वॉकर की बेरहमी से हत्या (Shraddha Walker Murder) के विरोध में अब मुस्लिम नौजवान भी उतर आए हैं। वहीं, हत्यारे आफताब अमीन पूनावाला (Accused Aftab Amin Poonawalla) के लिए दरगाह आला हजरत से जुड़े बरेलवी मौलानाओं ने फांसी की सजा की मांग की है।
हर इंसान को आफताब से नफरत
जानकारी के अनुसार, जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान की अध्य्क्षता में बरेलवी उलेमा की बैठक हुई, जिसमें उलेमा-ए-इकराम ने कहा कि दिल्ली स्थित महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हर तरफ इस हत्याकांड की चर्चा हो रही है, लोगों में गुस्से का माहौल है। जिस तरह से आफताब पूने वाला ने श्रद्धा वालकर का बेहरमी से कत्ल करके उसके शव को टुकड़ों में बाटा, यह कोई दरिंदा ही कर सकता है। इस जघन्य अपराध की कातिल को सख्त सजा दी जाये।
सलमान रजा ने कहा कि कातिल आफताब ने जिस तरह से श्रद्धा वॉकर के शव के साथ घिनौना काम किया, उससे हर इंसान के दिल में उसके लिए नफरत पैदा हो गई है। हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत फैसला करने व फांसी की सजा दी जाए।
उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें के वे किस्से मिल रहे हैं और किनसे उनकी दोस्ती है। ऐसे अपराधियों से बचने के लिए अभिभावकों को इस तरह की पहल करने की जरूरत है, जिससे हमारे बच्चे सुरक्षित है।
दूसरे समुदाय की लड़की से रिश्ता हराम
वहीं, दरगाह आला हजरत से जूडे संगठन आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महरौली दिल्ली की घटना पर प्रतिक्रिया कहा है कि मुस्लिम नौजवान का दूसरे समुदाय की लड़की से बात करना, रिश्ता करना या मुहब्बत करना नाजायज और हराम है। मुस्लिम नौजवानों को हिदायत दी जाती है कि गैरशरई कोई भी काम न करें, और गैर समुदाय की लड़कीयों से कोई रिश्ता रखने की कोशिश न करें। ऐसा काम करना बड़ा गुनाह है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )