मुजफ्फरनगर: थाने के WhatsApp ग्रुप में शेयर हुआ फांसी लगाते दारोगा का Video, 5 मिनट में पहुंच कर पुलिस ने बचाई जान

 

 

उत्तर प्रदेश पुलिस की तत्परता की कहानियां किसी से छिपी नहीं है। आए दिन कोई ना कोई ऐसा मामला सामने आता रहता है जिसकी वजह से यूपी पुलिस की सराहना होती है। मामला मुजफ्फरनगर का है जहां पुलिस की तत्परता की वजह से एक दरोगा की जान बच गई जी हां हालांकि यह बात सुनने में काफी अटपटी है। पर यही सच है दरअसल, दरोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी हुई। महज 5 मिनट के अंदर पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। पुलिस की टीम ने तत्काल दारोगा की जान बचाई। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है।

वीडियो पोस्ट से लिया संज्ञान

जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर निवासी एक दारोगा साकेत कालोनी स्थित किराए के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। मीरापुर थाने में तैनात दारोगा की ड्यूटी इस समय क्विक रेस्पांस टीम में मीनाक्षी चौक पर चल रही है। सोमवार शाम 7:56 बजे मीरापुर थाने के वाट्सएप ग्रुप पर दारोगा के नंबर से ही उसके फांसी लगाने का एक वीडियो पोस्ट हुआ। यह वीडियो तुरंत ही मीरापुर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने देख लिया।

उन्होंने सबसे पहले सिविल लाइन इंस्पेक्टर ब्रजेश शर्मा को फोन कर मामले की जानकारी दी। ब्रजेश शर्मा ने तुरंत ही थाने में तैनात एक सिपाही को फोन किया और पुलिसकर्मियों को भी मौके के लिए रवाना किया। जिस सिपाही को फोन किया था वह उसी मकान की दूसरी मंजिल पर किराए पर रहता है, किस्मत से सिपाही अपने कमरे पर ही था। सिपाही नीचे उतरा और अन्य लोगों की मदद से 8:01 बजे पर दारोगा के कमरे का दरवाजा तोड़ा। इस बीच सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

खतरे से बाहर है इंस्पेक्टर की हालत

दारोगा बेहोशी की हालत में कमरे की छत से लटक रहा था उसे नीचे उतारा गया और उपचार कराया। यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वीडियो दारोगा ने जान बूझकर पोस्ट किया या किसी ओर को पोस्ट करते समय थाने के ग्रुप पर चला गया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने बताया कि दारोगा की हालत खतरे से बाहर है। इस मामले में क्यूआरटी नहीं पुलिस ने तत्काल रिस्पॉन्स किया और मात्र पांच मिनट में ही पुलिस फांसी पर झूलते दारोगा तक पहुंच गई।

also read: Cyber टेस्ट में पास हुई आगरा पुलिस, SSP ने आयोजित कराया था ऑनलाइन एग्जाम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )