सेना में अफसर बना UP Police का सिपाही, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को दिया सफलता का श्रेय

कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है आगरा पुलिस के एक सिपाही ने चरितार्थ कर दिया है। पांच बार असफल होने के बाद आखिरकार सिपाही ने सीडीएस की परीक्षा पास कर ली। आगरा में सिपाही विमल कुमार अब सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करेंगे। CDS परीक्षा पास करने के बाद विमल जोश, जुनून और जज्बे की मिसाल बनकर सबके सामने खड़े हो गए हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सिपाही की इस सफलता के ना उनकी पीठ थपथपाई है। बड़ी बात ये है कि सिपाही ने अपनी सफलता का क्रेडिट थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को भी दिया।

2021 में बने थे सिपाही

जानकारी के मुताबिक, आगरा जिले में तैनात सिपाही विमल कुमार मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना क्षेत्र स्थित करौदा गांव के रहने वाले हैं। वह बीए पास हैं। 2021 में उनका चयन पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर हुआ था। वह आगरा के थाना छत्ता में ड्यूटी कर रहे हैं। उनके पापा धर्मेंद्र कुमार सेना में थे तो उनको देखकर ही बचपन में सेना में जाने का मन था। पापा नायक की पोस्ट से रिटायर हुए। अभी पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सिपाही विमल कुमार ने बताया कि सेना में अधिकारी बनने का ख्वाब देखकर मैंने अपनी कोशिश शुरू की। जब मैं इंटर में था, तो NDA का फॉर्म भरा, लेकिन मैं रिर्टन तक क्वालीफाई नहीं कर पाए। 2 बार में NDA क्वालीफाई नहीं हुआ तो थोड़ी निराशा हुई, लेकिन हार नहीं मानी। CDS के जरिए सेना में जाने की तैयारी शुरू की। परीक्षा दी, लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया।

इसी बीच यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर 2021 में चयन हो गया। विमल ने बताया कि उस समय वो पुलिस में भर्ती हो गए। मगर, मन में सेना के प्रति प्यार कम नहीं हुआ। उन्होंने सिपाही पद की जिम्मेदारी भी बखूभी निभाई और साथ में अपनी पढ़ाई को भी जारी रखी। ड्यूटी के साथ उन्होंने जब पहली बार सीडीएस का एग्जाम दिया तो सफलता नहीं मिली, लेकिन फिर भी वो हताश नहीं हुए।

थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को दिया सफलता का श्रेय

सिपाही के पास CDS में शामिल होने का ये अंतिम अवसर था। ऐसे में उनके ऊपर ज्यादा दबाव था। अपने अंतिम प्रयास में सिपाही ने जीतोड़ मेहनत की। ड्यूटी पर जाते समय वो किताब लेकर जाते थे। जब भी समय मिलता, अपनी किताब पढ़ने लगते। विमल ने बताया कि उनके चौकी इंचार्ज व थाना प्रभारी ने उन्हें हमेशा मोटिवेट किया। उन्होंने सिपाही को काफी सपोर्ट भी किया जिससे वो पढ़ाई पर फोकस कर सकें। अब उनके चयन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। निरीक्षक शेर सिंह उनकी लगन और मेहनत की सराहना की।सिपाही विमल कुमार के चयन पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने उत्साह बढ़ाया है।

also read: Cyber टेस्ट में पास हुई आगरा पुलिस, SSP ने आयोजित कराया था ऑनलाइन एग्जाम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )