यूपी पुलिस के जवान विभाग की छवि अच्छी बनाए रखने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं। कुछ जवान ऐसे हैं जिनकी वजह से पूरा विभाग शर्मसार होता है। यह मामला औरैया का है जा एक सिपाही ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान उसकी लोगों से भी लड़ाई हो गई। सिपाही की वजह से दो ट्रेने भी लेट हो गई। मेडिकल परीक्षण में ये बात सामने आई कि सिपाही ने शराब पी रखी थी। इसी के चलते जांच के बाद अब मामले में कार्रवाई की जायेगी।
ये है मामला
अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में तैनात सिपाही हरिश्चंद्र फफूंद रेलवे स्टेशन स्थित चौकी पर शनिवार की देर शाम पहुंचा था और उसने शराब पी रखी थी। चौकी पर पहुंचने पर उसके मुंह से शराब की गंध पर साथी सिपाहियों ने टोका तो वह झगड़ने लगा और कहा-दिमाग खराब है क्या..।
बात बढ़ते ही उसने हंगामा शुरू कर दिया। स्टेशन पर तैनात कर्मचारी शोर शराबा सुनकर पहुंचे तो हाईवोल्टेज ड्रामा देखकर सहम गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जीआरपी चौकी से बाहर प्लेटफार्म से वह ट्रैक पर कूद गया और लेट गया।
रात तकरीबन आठ बजकर 38 मिनट पर स्टेशन मास्टर को सूचना मिली कि ट्रैक पर किसी के लेटे होने से इटावा आ रही मालगाड़ी रुकी है। वहीं दूसरी लाइन पर सियालदह अजमेर एक्सप्रेस रुक गई है। इसकी जानकारी होते ही रेलवे कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल मेमो में ट्रैक पर किसी व्यक्ति के लेटे होने से ट्रेनें रुकने और ट्रैक क्लीयर कराने की बात लिखकर रेलवे पुलिस को भेजी। काफी देर की मशक्कत के बाद जाकर ट्रेन रवाना हुईं।
दिए गए जांच के आदेश
वहां मौजूद पुलिसकर्मी सिपाही को उठाकर सिपाही अशोक कुमार और सचिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। अस्पताल पहुंचने पर फिर वह हंगामा करने लगा और चिकित्सक से बहस हो गई। इस बीच मरीज महिला ने आपत्ति की तो उनसे भी झगड़ने लगा। इमरजेंसी में तैनात डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि किसी तरह से जीआरपी सिपाही का मेडिकल परीक्षण किया गया। उसने शराब पी रखी थी, जिस वजह से हंगामा कर रहा था। फिलहाल मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )